उत्तर प्रदेशखबरें

बड़ी खबर : यूपी में 10वीं तक के स्कूल बंद, 12वीं की चलेंगी ऑनलाइन क्लास, जानें और क्या बदला

Uttar Pradesh : प्रदेश में कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं। सीएम ने बीते दिन अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक के बाद यह आदेश दिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोग अनावश्यक पैनिक न हों, उन्हें सही, सटीक और समुचित जानकारी दी जाए। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट पूर्व के वैरिएंट्स की तुलना में बहुत कम नुकसानदेह है। वैक्सीन कवर ले चुके स्वस्थ सामान्य व्यक्ति के लिए यह बड़ा खतरा नहीं है।”

ऑनलाइन क्लास चलेगी

हालांकि सीएम ने आदेश देते हुए कहा कि, कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। बच्चों को इस महामारी से बचाने के लिए कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए। कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाया जाए। टीकाकरण तिथि पर व अगले दिवस इन बच्चों को अवकाश दिया जाए। शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं केवल ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।

नए नियम लागू होंगे

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, आंगनबाड़ी के बच्चों का पोषाहार उनके घर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार नवीन कोविड गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1,000 से अधिक हो जाए, वहां नई व्यवस्था लागू होगी। सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके सम्बंधित विभाग में किसी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन, मानदेय बकाया न रहे। अधीनस्थ कार्मिकों से सतत संवाद करते रहें।

रोजाना 4 लाख टेस्ट हों

तैयारियों को लेकर सीएम ने कहा, KGMU, RMLIMS और SGPGI लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को विस्तार दिया जाए। इसके लिए आवश्यक मशीनें और मानव संसाधन की व्यवस्था की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाएं। निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जाएं। लोगों को टेली-कंसल्टेशन की सुविधा दी जाए।

एक्टिव रखा जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि ICCC हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जनपदों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) को हर समय एक्टिव रखा जाए। पहले की तरह वहां नियमित बैठकें आयोजित की जाएं। ICCC में विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल मौजूद रहे।

Related posts

UP Election 2022 : बसपा ने देवरिया, कुशीनगर समेत 10 जिलों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, परवेज आलम पथरदेवा से ठोकेंगे ताल, पढ़ें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

आईएमएस-डीआईए में ओरियंटेशन का आयोजन : एक्सपर्ट्स ने दिए छात्रों को ये टिप्स

Satyendra Kr Vishwakarma

Rojgar Mela : देवरिया के पड़ोसी जिले में आयोजित होगा बड़ा रोजगार मेला, सीएम योगी ने दिए आदेश, हजारों को मिलेगी नौकरी

Sunil Kumar Rai

Deoria News : ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाज को बदलना होगा नजरिया, कल्याण बोर्ड की बैठक में हुई मंथन

Sunil Kumar Rai

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने की देवरिया में विकास कार्यों की समीक्षा : इन विभागों को दिए आदेश, मांगी ये रिपोर्ट

Swapnil Yadav

बच्चों की दीपावली : आरएल एकेडेमी के छात्रों ने मर्यादा पुरुषोत्तम को रंगोली में उकेरा, सेंट जॉन स्कूल में हुई प्रतियोगिता

Rajeev Singh
error: Content is protected !!