खबरेंदेवरिया

बड़ी खबर : देवरिया में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने दी ये जानकारी

Deoria News : गुरुवार की सुबह देवरिया सदर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। उसके गले पर धारदार हथियार के निशान हैं तथा दोनों हाथ कपड़े से बंधे गए थे। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कल रात निकला था

मृतक अजय मिश्र (30 वर्ष) बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर गांव का रहने वाला था। वह बुधवार की शाम घर से बाजार के लिए निकला था। लेकिन जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसके नंबर पर लगातार कॉल किए गए। लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। परिजनों ने उसके दोस्तों, करीबियों से भी पता लगाया। लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।

ग्रामीणों ने देखा शव

गुरुवार की सुबह देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर श्री पिपरा चंद्रभान की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे अजय मिश्र का शव पड़ा हुआ था। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने डेड बॉडी को देखा। जैसे ही इसकी सूचना आस-पास के गांव में पहुंची, वहां भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली और उसकी पहचान हो सकी।

हत्या कर फेंका गया

माना जा रहा है कि युवक की गला काटकर हत्या की गई है। उसके दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी गला काटकर गड्ढे में फेंक दिया गया था। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही उसके गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग सदमे में हैं।

कार्रवाई होगी

दे पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि युवक की हत्या कैसे की गई है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू करेगी। दोषियों को जल्द हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

अल्टीमेटम : प्रतापपुर रोड़ का जायजा लेने पहुंचे डीएम और एसपी, 4 महीने में पूरा होगा काम, दो कंपनियों पर लगाया जुर्माना

Abhishek Kumar Rai

शादी अनुदान योजना का उठाएं लाभ : ऑनलाइन करें आवेदन, देने होंगे सिर्फ ये पेपर

Rajeev Singh

सीएम योगी ने डीएम-एसपी संग की समीक्षा : दुर्गापूजा और अन्य त्योहारों के लिए दिए आदेश, पंडाल लगाने में रखना होगा ध्यान

Abhishek Kumar Rai

प्रयागराज : कुंभ की तरह माघ मेले में मिलेंगी सुविधाएं, सीएम ने दौरा कर लिया जायजा

Harindra Kumar Rai

निकाय चुनाव में 5 लाख मतदाता करेंगे मतदान : पढ़ें नगर पंचायतवार पोलिंग बूथ और वोटर काउंट

Sunil Kumar Rai

किसान मेला : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पथरदेवा में जनसभा को किया संबोधित, कृषि मंत्री के कार्यकाल को बताया मील का पत्थर

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!