उत्तर प्रदेशखबरें

बड़ी खबर : किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने में ढिलाई पर बरसे मंत्री, दिए ये आदेश

-विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर समय से निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जाय
-प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर गो-आश्रय स्थल की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराई जाय
-पशुधन बीमा तथा किसान क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को आच्छादित किया जाए

Uttar Pradesh : प्रदेश के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (Chaudhary Laxmi Narayan Singh) ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुए समय से निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जाय। साथ ही कार्यक्रमों के लिए आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग भी सुनिश्चित करते हुए जनपदों को उपलब्ध कराई जा रही धनराशि के सापेक्ष उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल निदेशालय को उपलब्ध कराया जाय। मण्डलीय अपर निदेशक विभागीय योजनाओं का प्रभावी अनुश्रवण करें। अन्यथा योजनाओं की प्रगति में कमी होने पर वह भी उत्तरदायी होंगे।

तेजी लाएं अधिकारी

पशुधन मंत्री ने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक-एक गो-आश्रय स्थल खोला जाना तत्काल सुनिश्चित कराया जाए। ताकि अधिक से अधिक संख्या में गोवंश का संरक्षण किया जा सके। पशुधन मंत्री बुधवार, 20 अक्टूबर को पशुपालन निदेशालय में पशुधन विभाग की योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सहभागिता योजना एवं कुपोषित परिवार को उपलब्ध कराये गये गोवंश का समुचित अभिलेखीकरण कराया जाय।

डाटा अपलोड रखें

उन्होंने कहा, पशुधन बीमा के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को आच्छादित किया जाय। इसके अतिरिक्त महत्वाकांक्षी जनपदों में कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, किसान क्रेडिट कार्ड से पशुपालकों को लाभान्वित किया जाय। प्रदेश में एनएआईपी की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इनाफ पोर्टल पर शत-प्रतिशत डाटा अपलोड करने का काम यथाशीघ्र पूरा करने को कहा। अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

सुविधाएं दी जाएं

पशुधन मंत्री ने कहा कि गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि गो-आश्रय स्थलों को उपलब्ध कराने में बिल्कुल भी विलम्ब न किया जाय। राज्य सरकार द्वारा गोवंश के भरण-पोषण के लिए दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक प्रचार किया जाय। ताकि ग्रामीण पशुपालकों को लाभ मिल सके। वर्षा ऋतु में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए गो-आश्रय स्थलों पर चिकित्सा एवं औषधियों का विशेष ध्यान रखा जाय।

योजनाएं लोगों तक पहुंचाएं

मंत्री ने बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना की प्रगति के सम्बंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर पशुधन बीमा सम्बंधी मोबाइल ऐप भी लांच किया गया।

क्रियान्वयन में तेजी दिखाएं

बैठक में पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने कहा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने में पशुधन विभाग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए विभागीय अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गौवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन का कार्य पूरी गम्भीरता एवं संवेदनशीलता से करें।

ऑनलाइन आवेदन लें

समीक्षा बैठक में पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने विभागीय अधिकारियों को प्रदेश में कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक मैत्री, पैराबेट्स का चयन कर प्रशिक्षण पर भेजने की प्रक्रिया और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी यथाशीघ्र प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पशुधन मंत्री को उनकी अपेक्षानुसार विभागीय योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया।

ये अफसर रहे मौजूद

बैठक में पशुधन विभाग की विशेष सचिव मंजू लता, निदेशक प्रशासन एवं विकास डॉ एसके मलिक, निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डॉ इन्द्रमणि, अपर निदेशक डॉ अरविन्द सिंह, डॉ हरदेव तथा जनपदों के मण्डलीय अपर निदेशक तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

Air Connectivity : यूपी से 75 गंतव्यों तक वायुसेवा की सुविधा उपलब्ध, इन 5 जिलों में जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट का काम

Sunil Kumar Rai

देवरिया में दो हजार लोगों ने मानव श्रृंखला बना कर दिया खास संदेश : डीएम एपी सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने दिलाई ये शपथ

Sunil Kumar Rai

Nagar Panchayat Chunav 2022 : भाजपा ने बनाई रणनीति, एमएलए दीपक मिश्रा शाका बोले-किसान दिलाएंगे भलुअनी में ऐतिहासिक विजय

Sunil Kumar Rai

देवरिया में सिर्फ 139 क्लिनिक रजिस्टर्ड : बाकी अवैध रूप से कर रहे झोलाछाप इलाज, डीएम ने की बचने की अपील, पढ़ें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

यूपी में 27 जनपदों के अस्पताल बन रहे मेडिकल कॉलेज : 3 चरण में पूरा हो रहा काम, पढ़ें पूरी लिस्ट

Rajeev Singh

Manish Gupta Muder Case : गोरखपुर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, सरेंडर करने की फिराक में थे

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!