उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी के सभी 75 जिलों में लगेंगे अर्ली वार्निंग सिस्टम : हर जनपद में तैनात होंगे आपदा मित्र, पढ़े सीएम योगी का पूरा आदेश

Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आपदा प्रबन्धन कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) के बीच परस्पर समन्वय के साथ प्रदेश में आपदा प्रबन्ध के कार्याें को और प्रभावी बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदाकाल में राहत कार्यों के लिए योग्य एवं कुशल कार्मिकों की उपलब्धता प्राथमिक आवश्यकता है। जितने दक्ष कार्मिक होंगे, राहत कार्य उतना ही अधिक प्रभावी होगा। ऐसे में प्रदेश में आपदा प्रबंधन कार्य में संलग्न कार्मिकों के बेहतर प्रशिक्षण के लिए एक सेण्टर स्थापित किया जाना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस कार्य में एनडीआरएफ से भी सहयोग लिया जाना चाहिए।

सीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली/ वज्रपात के कारण होने वाली जनहानि को न्यूनतम करना एक बड़ी चुनौती है। वर्ष 2022-23 में 52 जनपदों में 301 लोगों की असमय मृत्यु हुई, जबकि 2023-24 में अब तक 36 जनपदों में 174 जनहानि की दुःखद सूचना मिली है। इसे हर हाल में रोकना होगा और तकनीक की मदद से ऐसा किया जा सकता है। इस दिशा में बिना विलम्ब प्रभावी प्रयास किये जाएं।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी तीन माह में सभी 75 जनपदों में अर्ली वाॅर्निंग सिस्टम लगाए जाएं। आज तकनीक इतनी बेहतर हो चुकी है कि आकाशीय बिजली गिरने का तीन से चार घण्टे पहले पता लगाया जा सकता है और एक घण्टे पूर्व सटीक स्थान की जानकारी मिल सकती है। यदि समय से लोगों को जानकारी मिल जाए, तो जन-धन की हानि नहीं होगी। भारत सरकार द्वारा विकसित कराए गए दामिनी एप, मेघदूत जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी जनपदों में इमरजेंसी ऑपरेशन सेण्टर स्थापित किए गए हैं। इन्हें सेफ सिटी के अन्तर्गत आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड किया जाना चाहिए। सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में क्रियाशील पब्लिक एड्रेस सिस्टम को स्थापित कराएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को अर्ली वाॅर्निंग सिस्टम से जोड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि आपदाकाल में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के कार्मिकों ने सेवा और दक्षता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। जनपद लखनऊ में एनडीआरएफ मुख्यालय भवन क्रियाशील है। जनपद बरेली और झांसी में एनडीआरएफ के रीजनल रिस्पॉन्स सेण्टर की स्थापना की जानी है। इसके लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदाकाल में आपदा मित्रों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक आपदा मित्रों वाला राज्य है। जिन जनपदों में अभी तक इनकी तैनाती नहीं है, वहां इन्हें तत्काल तैनात किया जाए। इनके प्रशिक्षण की कार्यवाही भी तेजी से पूरी की जाए।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रथम राज्य है, जहां आपदा राहत वितरण हेतु एंड-टू-एंड कम्प्यूटराइज्ड रिलीफ मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है। इससे लाभार्थी के चयन से लेकर, डिजिटल अप्रूवल तथा खाते में धनराशि हस्तान्तरित करने तक की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस हो गई है। राहत वितरण में पारदर्शिता के साथ-साथ समयबद्धता भी सुनिश्चित हो गई है। इसे और उपयोगी बनाने का प्रयास किया जाए।

सीएम ने कहा कि बाढ़ आदि आपदाओं की स्थिति में बचाव कार्य में लगे कार्मिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। बारिश/ बाढ़ में छोटी नौकाओं का प्रयोग न हो। नौकाओं में लाइफ जैकेट जैसे सुरक्षा प्रबंध अवश्य हों। बाढ़, भूकम्प, आकाशीय बिजली इत्यादि आपदाओं के समय ‘क्या करें-क्या न करें’ के सम्बन्ध में जन-जागरूकता को और बढ़ाया जाए।

स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड आदि स्वयंसेवकों को आपदा राहत कार्यों के बारे में जागरूक किया जाए। प्रायः ग्रामीण क्षेत्रों में नदी, पोखरों, तालाबों में बच्चों के डूब कर काल-कवलित होने की दुःखद घटनाएँ होती हैं। इसे रोकने के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। इस दिशा में कार्य किये जाएं।

Related posts

रिपोर्ट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदला प्रदेश का बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार

Harindra Kumar Rai

बड़ी खबर : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खाद विक्रय और धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए ये आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

Asad Rauf Death : पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से खत्म हुआ करियर, जानें क्यों लाहौर में बेचने लगे जूते

Satyendra Kr Vishwakarma

DEORIA BREAKING : मुख्यालय से गायब 4 बीडीओ और 8 एडीओ का कटा वेतन, डीएम ने लिया ये एक्शन

Sunil Kumar Rai

देवरिया के इस स्कूल में 3 उर्दू अध्यापक नियुक्त : पढ़ने वाला एक भी छात्र नहीं, गड़बड़ियां देख हैरान हुए डीएम

Rajeev Singh

काशी से कांग्रेस ने किया चुनावी शंखनाद : प्रियंका गांधी ने कहा- किसानों की कातिल सरकार कैसे करेगी इंसाफ

Shweta Sharma
error: Content is protected !!