उत्तर प्रदेशखबरें

अच्छी खबर : योगी सरकार ने 9 लाख युवाओं को दिया प्रशिक्षण, महिलाओं के लिए चलाया खास कार्यक्रम

-वर्तमान सरकार ने 5 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया
-अब तक लगभग 9 लाख युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक ट्रेड्स में प्रशिक्षित किया गया

Uttar Pradesh : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जरिया प्रदेश के 14 से 35 उम्र वर्ग के अल्पशिक्षित तथा स्कूल ड्रापआउट युवाओं को निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें आजीविका उपार्जन में सक्षम बनाने के लिए अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

9 लाख को मिला प्रशिक्षण

इसके तहत बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त करने मे मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने बताया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग 5 लाख से अधिक युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया गया है। इस प्रकार उ.प्र.कौशल विकास मिशन द्वारा इस अवधि में लगभग 9 लाख युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक ट्रेड्स में प्रशिक्षित किया गया।

केंद्रों को मिली मंजूरी

कौशल विकास मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सेवायोजित युवाओं की संख्या में लगभग 3 लाख की वृद्धि हुयी है। वर्ष 2017-18 से वर्ष 2020-21 की अवधि में लगभग 4 लाख से अधिक युवाओं को विभिन्न ट्रेड्स में रोजगार उपलब्ध कराया गया। वर्ष 2017-18 से वर्ष 2020-21 की अवधि में डीडीयू-जीकेवाई सहित अन्य योजनाओं के अन्तर्गत 735 निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं को अनुबंधित किया गया।

बायोमेट्रिक लगाया गया

उन्होंने बताया कि उप्र कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार की दृष्टि से समस्त प्रशिक्षण केन्द्रों पर आधार इनेबुल्ड बायोमैट्रिक उपस्थिति का अंकन अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि शासकीय धनराशि का अधिकतम सदुपयोग हो सके। उप्र कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन के लिए आधुनिक एवं उच्च प्रकृति का स्वयं प्रबंधित पोर्टल विकसित कर क्रियाशील किया गया है।

प्रसारित हो रहा है

उप्र कौशल विकास मिशन ने आरपीएल के माध्यम से 2.00 लाख से अधिक अप्रमाणित कुशल कामगारों को प्रशिक्षित व प्रमाणीकृत कराया गया है। वाराणसी व चन्दौली के गैर-प्रमाणित शिल्पकारों को आरपीएल के माध्यम से मान्यता प्रदान किये जाने की व्यवस्था को लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि रेडियो जिंगल्स के माध्यम से ऑल इण्डिया रेडियो के 12 प्राइमरी चैनलों, एफ.एम. रेनबो तथा 5 निजी एफ.एम चैनलों में रेडियो मिर्ची, रेडियो सिटी, फीवर एफ.एम., बिग एफ.एम. व रेड एफ.एम. के माध्यम से उप्र कौशल प्रशिक्षण योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुये अधिकाधिक युवाओं को प्रशिक्षण से जोड़ा गया है।

36 हजार को मिला रोजगार

साथ ही एल.ई.डी मोबाइल वैन तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों में उप्र कौशल विकास मिशन के कार्यक्रमों व योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया गया है। विगत 4 वर्ष 5 माह से अधिक के समय में 26 वृहद भौतिक रोजगार मेलों तथा 44 ऑनलाइन रोजगार मेलों के माध्यम से 36,604 युवाओं को रोजगार प्रदान कराया गया है।

आगे बढ़ रहा है कार्यक्रम

उन्होंने बताया, कौशल सतरंग कार्यक्रम के माध्यम से 7 संकल्पनाओं (सीएम युवा हबः मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान, सीएम एप्स मुख्यमंत्री अप्रेेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम, डीएसडीपी जिला कौशल विकास योजना, आईईसी गतिविधियां कौशल पखवाड़े का आयोजन, आईआईटी कानपुर व आईआईएम लखनऊ के साथ एमओयू, आरपीएल, रिक्ग्नीशन ऑफ प्रायर लर्निंग तथा प्लेसमेंट एजेन्सीज के साथ अनुबंधन व रोजगार मेलों का आयोजन) को समन्वित कराते हुये उन्हे क्रियाशील किया गया है।

50 हजार युवाओं को मिला रोजगार

उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पहली बार जून, 2018 में भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से रीजनल स्किल कॉम्पटीशन का आयोजन किया। इसमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त 4 अन्य राज्यों के प्रशिक्षणार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। कोविड संक्रमण के दौरान आनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म कोर्सेरा के माध्यम से 50,000 युवाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

महिलाओं को मिला प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। प्रत्येक कौशल प्रशिक्षण योजना के निर्धारित लक्ष्यों का 3 प्रतिशत भाग दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण के लिए आरक्षित किया गया। वर्ष 2020-21 में यू.पी.एस.आर.एल.एम. से समन्वय कर 45 जनपदों में 27,000 से अधिक महिला स्वरोजगारियों को सिलाई-कढ़ाई के ट्रेड्स में प्रशिक्षित किया गया।

Related posts

सीएम योगी ने डीएम-एसपी संग की समीक्षा : दुर्गापूजा और अन्य त्योहारों के लिए दिए आदेश, पंडाल लगाने में रखना होगा ध्यान

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : अफसरों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद, डीएम ने साझा किए साबरमती आश्रम के अपने अनुभव

Abhishek Kumar Rai

डीएम और एसपी ने की जनसुनवाई : जनपद में आए 284 प्रकरण, दोनों अधिकारियों ने कर्मचारियों को दी ये चेतवानी

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : कुशीनगर में दो फ्लाईओवर बनाने की मिली मंजूरी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया प्रोजेक्ट

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BREAKING : सलेमपुर, भटनी और भाटपाररानी में सुधरेगी सड़कों की हालत, बनेंगे नए रोड, सांसद रविंद्र कुशवाहा ने दी जानकारी

Harindra Kumar Rai

VIDEO : देवरिया सीएमओ ऑफिस में बाबू का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, जांच के लिए समिति गठित

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!