उत्तर प्रदेशखबरें

उत्तर प्रदेश : 15 नवंबर तक सड़कें गड्ढा मुक्त बनाएगी योगी सरकार, जनपदों में ठहरेंगे अफसर, जानें पूरा प्लान

Uttar Pradesh : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के कुशल दिशा-निर्देशन में प्रदेश में सड़कों की गड्ढ़ामुक्ति का कार्य अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है। मिशन पूरी गतिशीलता के साथ संचालित किया जा रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व में ही सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिया था। इसमें कह गया है कि अभियान के तहत पहले गड्ढा, जहां पैच का कार्य किया जाना है, उन स्थलों का चिन्हाकन करते हुये उनके फोटो लोक निर्माण विभाग के ‘‘निगरानी ऐप’’ पर अपलोड किये जायेंगे। काम कराने के बाद की फोटो भी निगरानी ऐप पर अपलोड किये जायेंगे।

15 नवंबर तक पूरे हों काम

उपमुख्यमंत्री के आदेशानुसार गड्ढ़ामुक्ति अभियान के तहत 50 प्रतिशत कार्य 15 अक्टूबर 2021 तक अनिवार्य रूप से पूरे किये जाने थे। सभी कार्य 15 नवम्बर 2021 तक हर हाल में पूरे कराये जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि गड्ढ़ामुक्ति कार्यों का प्रथम सत्यापन 15 से 30 अक्टूबर के मध्य कराया जाए। अन्तिम सत्यापन 16 से 30 नवम्बर के मध्य कराया जाए। उन्होने गड्ढ़ामुक्ति अभियान को पूरी गम्भीरता, संवेदनशीलता व इमानदारी के साथ पूरा कराने को कहा। डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकारी कार्यों की निगरानी में कोई कोताही न बरतें। गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। कार्यों में हीलाहवाही या लापरवाही किये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।

पूरे हफ्ते होगी जांच

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के आदेश पर पूरे प्रदेश में 22 से 27 अक्टूबर तक विभिन्न जनपदों में समस्त श्रेणी के मार्गों की मरम्मत एवं गड्ढ़ामुक्ति अभियान के कार्यों की सघन जांच के लिए मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता स्तर के अधिकारी लगाये गये हैं। इन्हे विभिन्न चेक प्वाइन्ट देते हुये निर्देशित किया गया है कि समस्त अधिकारी प्रत्येक जनपद में न्यूनतम 2 दिन व 1 रात प्रवास करेंगे। तत्पश्चात निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करेंगे। सभी जनपदों में निरीक्षण के लिये दूसरे सर्किल और दूसरे जोन के अधीक्षण अभियन्ताओं व मुख्य अभियन्ताओं को लगाया गया है।

जोन बदलकर लगी है ड्यूटी

मसलन आगरा में निरीक्षण के लिये मुख्य अभियन्ता मेरठ को, फैजाबाद में मुख्य अभियन्ता देवीपाटन को, आजमगढ़ में मुख्य अभियन्ता प्रयागराज को, जौनपुर में मुख्य अभियन्ता (भवन) मुख्यालय लखनऊ को, बांदा में मुख्य अभियन्ता कानपुर क्षेत्र को, गोण्डा में मुख्य अभियन्ता मध्य क्षेत्र लखनऊ को, गोरखपुर में मुख्य अभियन्ता अयोध्या को, झांसी में मुख्य अभियन्ता पीएमजीएसवाई लखनऊ को, लखनऊ में मुख्य अभियन्ता (परिवाद) लखनऊ को, हरदोई में मुख्य अभियन्ता (राष्ट्रीय मार्ग) मुख्यालय लखनऊ को, मिर्जापुर में मुख्य अभियन्ता गोरखपुर क्षेत्र को, प्रयागराज में मुख्य अभियन्ता (वाह्य सहायतित परियोजना) मुख्यालय लखनऊ को और वाराणसी में निरीक्षण के लिये मुख्य अभियन्ता बांदा की ड्यूटी लगाई गयी है।

42 फीसदी काम हुआ है

निरीक्षण में काफी संख्या में लोक निर्माण विभाग मुख्यालय के भी अधिकारी लगाये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग का गड्ढ़ामुक्ति व नवीनीकरण, रेस्टोरेशन का कार्य लगभग 42 प्रतिशत कराया गया है। सभी विभागों का मिलाकर लगभग 40 प्रतिशत कार्य हुआ है। बारिश हो जाने के कारण कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं आयी थी। लेकिन अब कार्य बहुत तेजी के साथ कराये जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग में स्टेट हाईवे, प्रमुख जिला मार्ग, अन्य जिला मार्गों पर गड्ढामुक्ति का कार्य 56 प्रतिशत तक हुआ है।

हर तरह की जांच करेंगे

प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी केवल लोक निर्माण विभाग के कार्यों का ही नहीं, बल्कि अन्य विभागों के रिपेयर, गड्ढामुक्त किये गये कार्यों की जमीनी हकीकत को देखेंगे। उसकी रिपोर्ट देंगे। कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट में खण्ड का नाम, कार्य का नाम, मार्ग का यूनिक कोड, कार्य की लम्बाई, लागत, प्रगति के अनुसार किलोमीटरवार कराये गये कार्यों का विवरण, भौतिक सत्यापन में पूर्ण लागत, ओवर-ऑल क्वालिटी ऑफ वर्क आदि बिंदुओं सहित फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध करायेंगे।

हर बिंदु पर जांच होगी

विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राकेश सक्सेना की तरफ से जारी दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है, कि प्राइम कोट थिकनेस, बिटुमिन के प्रतिशत, बीसी (बिटुमिनस कंक्रीट), सीमेंट कंक्रीट के प्रयोग तथा कार्य के संतोषजनक व असंतोषजनक आदि बिंदुओं पर भी रिपोर्ट देंगे।

Related posts

UP Election 2022 : चुनाव से पहले करोड़ों कैश और बहुमूल्य धातुएं बरामद, अवैध हथियार बनाने वाली 156 फैक्ट्री सीज, पूरी जानकारी

Abhishek Kumar Rai

Mahavir Jayanti 2022 : भगवान महावीर की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, बैंड-बाजे की धुन पर थिरके लोग

Abhishek Kumar Rai

बीएसए देवरिया ने इस स्कूल का किया औचक निरीक्षण : विद्यालय में नहीं मिला कोई बच्चा, ग्रामीणों ने बताई ये वजह

Rajeev Singh

Gama Pehlwan : 10 लीटर दूध और 6 देसी मुर्गे खाने वाले गामा पहलवान… गूगल ने डूडल से किया याद, पढ़ें उनसे जुड़ा हर किस्सा

Sunil Kumar Rai

6 लेन होगा Gorakhpur-Lucknow Expressway : शहर को जोड़ने वाले मार्ग 4 लेन के बनेंगे, पढ़ें सीएम योगी का पूरा प्लान

Harindra Kumar Rai

देवरिया : सपा नेता ने अपने खिलाफ मुकदमे पर उठाए सवाल, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!