खबरेंदेवरिया

अच्छी खबर : देवरिया और कुशीनगर में लाखों रुपये से बनेंगे 12 प्रवेश द्वार, योगी सरकार ने बनाई ये योजना

Deoria/Kushinagar News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) अंतरराज्यीय एवम अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर भव्य और आकर्षक द्वार बनाएगी। ताकि दूसरे देश और राज्यों से आने वाले लोगों में उत्तर प्रदेश की खूबसूरत छवि बने। इसका लाभ कुशीनगर और देवरिया को होगा। इस योजना के तहत कुशीनगर में 7 मार्गों पर, जबकि देवरिया में 5 मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इन्हें रात में रोशनी से सराबोर रखा जाएगा।

इसके लिए दोनों जिला प्रशासन को आदेश दे दिया गया है। शासन स्तर से तैयारियां पूरी हैं। जिला स्तर पर काम शुरू होना है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इस बारे में आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक अंतरराज्यीय, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों पर भव्य व आकर्षक द्वारों के निर्माण के अन्तर्गत 4 लेन के 11 मार्गों व 2 लेन के 93 मार्गों पर भव्य व आकर्षक गेट लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जायेगा।

राशि जारी हुई

यही नहीं, इस योजना के तहत द्वारों के पास उच्चस्तरीय व आकर्षक प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। प्रत्येक 4 लेन के मार्ग की सीमा पर 133.07 लाख रुपए की लागत तथा 2 लेन मार्ग की सीमा पर 114.91 लाख रुपए की लागत आंकलित की गयी है। प्रत्येक 2 लेन मार्गों के द्वार के लिये 29 लाख तथा प्रत्येक 4 लेन मार्ग द्वारों के लिये 33 लाख आवंटित किये गये हैं।

चित्रकूट में भी बनेगा

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 लेन के मार्गों में जनपद गाजियाबाद में 4, आगरा में 2, झांसी, बांदा, चित्रकूट, अलीगढ़ व मथुरा में 1-1 गेट बनाये जायेंगे। आगरा में चन्दौसी-आगरा-तातपुर-कोटमार्ग, आगरा-समसाबाद-राजाखेड़ा मार्ग पर, मथुरा में मथुरा-डींग मार्ग पर द्वार बनेगा।

गाजियाबाद में बनेगा द्वार

अलीगढ़ में पलवल-टप्पल-अलीगढ़ मार्ग, चित्रकूट में चित्रकूट के शहरी मार्ग, बांदा में गिरवां होते हुये स्योढ़ा घाट (मध्यप्रदेश की सीमा तक), झांसी में एनएच 75 से झांसी-ग्वालियर मार्ग (शहरी मार्ग पर) तथा गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ मार्ग, दिल्ली-कानपुर मार्ग, ज्ञानी बार्डर से मोहननगर मार्ग तथा ताहिरपुर सम्पर्क मार्ग की सीमाओं पर गेट बनाये जायेंगे।

यहां बनेंगे द्वार

इसी तरह 2 लेन मार्गों की सीमाओं पर बनने वाले गेटों में जनपद झांसी में 13 मार्गों पर, रामपुर में 8 मार्गों पर, कुशीनगर में 7 मार्गों पर, सहारनपुर, सोनभद्र, ललितपुर, मुरादाबाद व देवरिया में 5-5 मार्गों पर, आगरा, बांदा, जालौन व सिद्धार्थनगर में 4-4 मार्गों पर, चित्रकूट, श्रावस्ती, महाराजगंज व महोबा में 3-3 मार्गों पर, मथुरा, चन्दौली, गाजीपुर व बिजनौर में 2-2 मार्गों पर तथा बरेली, मुज्जफरनगर, गौतमबुद्ध नगर व बलरामपुर में 1-1 मार्गों पर द्वार बनाये जायेंगे।

Related posts

Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का करेंगे लोकार्पण, जानें क्या कहा

Abhishek Kumar Rai

बिना तैयारी जिलाधिकारी की मीटिंग में पहुंचे अधिकारी : 2 तहसीलदारों पर गिरी गाज

Abhishek Kumar Rai

8731 करोड़ की 2029 परियोजनाएं : बदल जाएगी यूपी के नगरों की तस्वीर, सीएम योगी ने दिलाया ये भरोसा

Abhishek Kumar Rai

UP Election 2022 : गोरखपुर और देवरिया में 8 फीसदी हुआ मतदान, जानें अन्य जिलों का हाल

Sunil Kumar Rai

गरीबों का कल्याण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है : पीएम नरेंद्र मोदी

Abhishek Kumar Rai

पिड़रा पुल एप्रोच मार्ग 3 नवंबर तक होगा दुरुस्त : स्थानीय लोगों के लिए सेमरौना से बना रास्ता, डीएम ने काम में तेजी लाने का दिया आदेश

Rajeev Singh
error: Content is protected !!