उत्तर प्रदेशखबरें

6 वर्ष में 6 लाख से अधिक नौजवानों को दी सरकारी नौकरी : सीएम योगी

Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार विगत 6 वर्ष में 6 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में सफल रही है। ये नौजवान पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ मिलकर कार्य करेंगे तो उत्तर प्रदेश को कोई बीमारू नहीं रख सकता है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर यूपी को एक समर्थ और समृद्ध राज्य बनाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग के परिणाम आने में डेढ़ से 2 साल लग जाते थे, लेकिन अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से 6 महीने से 9 महीने के अंदर परिणाम दे रहा है। फरवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेटर्स समिट का आयोजन हुआ। इससे प्रदेश को 38 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे एक करोड़ से अधिक नौजवानों को नौकरी मिलेगी। आज उत्तर प्रदेश देश के अंदर नए रोजगार सृजन का गंतव्य बनकर उभर रहा है।

सीएम योगी ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत साढ़े नौ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की यात्रा शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है। इसी का नतीजा है कि ट्रेडिशनल मेडिसिन के क्षेत्र में भारत ने एक लंबी छलांग लगाई है।

सीएम योगी ने कहा कि आयुर्वेद हमेशा से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है। योग प्राचीन काल से भारत की परंपरा के साथ जुड़ा रहा है। होम्योपैथ का उपयोग गांवों में लोग किसी न किसी रूप में करते रहे हैं। लेकिन पहली बार, आयुर्वेद, योग, प्रकृति चिकित्सा, सिद्धा और होम्योपैथ को मिलाकर जब आयुष मंत्रालय का गठन होता है तो इससे भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन को एक नई पहचान मिलती है।

सीएम योगी ने कहा कि कोविड कालखंड में आयुष काढ़ा लोगों का सहारा बना। 2014 के बाद जिस तरह से इस दिशा में कार्य होना प्रारम्भ हुआ, आज उसी का परिणाम है कि देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष की अलग-अलग विधाओं में डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज प्रारंभ हो सके इसके लिए प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है। सीएम योगी ने कहा कि पहले आयुर्वेद के लिए चयनित फार्मासिस्ट को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती थी, लेकिन आज यह सरकारी व्यवस्था का हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयुष की सभी विधाओं को प्रोत्साहित कर रही है। हम पांच हजार की आबादी पर योग और वेलनेस सेंटर के लिए कार्यवाही युद्ध स्तर पर आगे बढ़ रहे हैं।

हेल्थ टूरिज्म के लिए वैश्विक वातावरण प्रदान करें
सीएम योगी ने कहा कि भारत के अंदर हेल्थ टूरिज्म की सबसे ज्यादा संभावना आयुष में है। आज दुनिया इस तरफ देख रही है। इस वजह से हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हेल्थ टूरिज्म के लिए आने वाले लोगों को वैश्विक स्तर का वातावरण दें। उन्होंने नवचयनित फार्मासिस्ट्स को नसीहत देते हुए कहा कि मरीज के प्रति आपका व्यवहार उसकी काफी समस्याओं का समाधान कर सकता है। आपके सद्भावना पूर्ण व्यवहार से मरीज की आधी बीमारी दूर हो जाती है।

उन्होंने कहा कि करियर और उत्तम आरोग्यता के लिए ट्रेडिशनल मेडिसिन को प्रोत्साहित करें। आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथ से जुड़े चिकित्सक बिना किसी संकोच के रिसर्च एवं डेवलपमेंट के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं। यही नहीं हम आयुष से जुड़े पैरामेडिक्स भी इन विधाओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वह मरीज का डाटा एकत्रित कर एक डाटा बैंक बना सकते हैं, जो स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के काम में आ सकती है।

चयनित फार्मासिस्ट से सीएम योगी ने किया संवाद
कार्यक्रम में सीएम योगी ने चयनित हुए कुछ होम्योपैथिक फार्मासिस्ट से संवाद भी किया। इस दौरान हरदोई के मोहम्मद आरिफ ने अपने चयन पर भावुक होते हुए बताया कि वह अपने परिवार के पहले व्यक्ति हैं, जिनका चयन सरकारी सेवा में हुआ है। उन्होंने सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करेंगे।

प्रयागराज के विवेक मिश्र ने कहा कि उनका चयन निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत हुआ है। इसके लिए सीएम योगी का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि विभाग और सरकार द्वारा दिए गए सभी कार्यों को वह पूरी निष्ठा के साथ करेंगे।

देवरिया की संजना भारती ने कहा कि सीएम योगी द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि वह किसान परिवार से हैं। बचपन से ही उनका सपना था कि वह आत्मनिर्भर बनें और सीएम योगी द्वारा भर्ती प्रक्रिया में अपनाई गई निष्पक्ष एवं पारदर्शी नीति की वजह से आज उनका यह सपना पूरा हो पाया है। संजना ने कहा कि अब वह गर्व से कह सकती हैं कि आत्मनिर्भर प्रदेश की आत्मनिर्भर बेटी बन चुकी हैं।

कार्यक्रम में आयुष विभाग के मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव आयुष विभाग दीना जौहरी, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, राजधानी लखनऊ के जनप्रतिनिधि और आयुष विभाग के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

14 जनवरी से देवरिया में मनाया जाएगा रामोत्सव : सभी मंदिरों से बहेगी रामभक्ति की बयार, जानें क्या रहेगा खास

Sunil Kumar Rai

Deoria News : डीएम जेपी सिंह ने नॉर्मल डिलीवरी के लिए नई यूनिट का किया शुभारंभ, प्रसूताओं को मिलेगी सहूलियत

Rajeev Singh

Deoria news : 17 सितंबर को हर विधानसभा में रक्तदान करेंगे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह ने बताई वजह

Harindra Kumar Rai

Ayodhya Deepotsav 2021 : आज शाम 9 लाख दीयों से रोशन होगी अयोध्या, योगी सरकार बनाएगी नया रिकॉर्ड, देखें Photos

Sunil Kumar Rai

योगी सरकार 2.0 के एक साल : प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने गिनाईं उपलब्धियां, जानें देवरिया को क्या मिला

Swapnil Yadav

परंपरागत चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद की महत्ता को सभी ने माना : सीएम योगी

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!