उत्तर प्रदेशखबरें

UP Election 2022 : अंतिम चरण के चुनाव से पहले मायावती ने मतदाताओं से की अपील, जानें क्या बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री

Uttar Pradesh : पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने विधानसभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के अंतिम चरण से 1 दिन पहले मतदाताओं से बड़ी अपील की है। इसमें उन्होंने विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। लोगों से पार्टियों के लुभावने वादे और निरर्थक वादों के जाल में नहीं फंसने की अपील की है। साथ ही भारी मतों से बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) को जिताने और यूपी में फिर से सरकार बनाने की बात कही है।

उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होना है। इससे पहले सभी दल मतदाताओं को लुभाने में पूरी ताकत लगा चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सांसद राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती पूर्वांचल में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर मतदाताओं से मुखातिब मायावती ने कहा, “यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर कल 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में यहाँ गरीबी व बेरोजगारी के सताए हुए उपेक्षित लोग अपने वोट की ताकत से अपनी तकदीर तथा प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम कर सकते हैं, जिसके लिए बीएसपी की सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की आयरन सरकार बनानी जरूरी।”

उन्होंने आगे कहा है, “जग-जाहिर है कि विरोधी पार्टियों के किस्म-किस्म के लुभावने वादे व आश्वासन सभी घोर वादाखिलाफी साबित हुई है। इनकी सरकारों में यूपी के लोगों के हालात संभलने व वादे के मुताबिक अच्छे दिन लाने के बजाय लगातार बिगड़ती गई है। इसीलिए अब इनके बहकावे में नहीं आना ही होशियारी।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “विरोधी पार्टियों ने धनबल सहित साम, दाम, दण्ड, भेद आदि सभी प्रकार के हथकण्डों को अपनाकर यूपी के चुनाव को अपने पक्ष में करने का खूब जतन किया, लेकिन जानलेवा महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, सरकार की निरंकुशता व आवारा पशु आदि से पीड़ित जनता अपने बुनियादी मुद्दों पर डटी रही है।“

Related posts

Ganga Expressway के काम में आई तेजी : मंत्रालयों से मिली सभी स्वीकृति, पढ़ें पूरा प्रोजेक्ट

Harindra Kumar Rai

यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पिलर लगाने का काम शुरू : गौतमबुद्ध नगर के इन 32 गांवों का सर्वे कर होगा सीमांकन

Rajeev Singh

राष्ट्रीय लोक अदालत में डीएम ने 7 स्टाम्प वादों का किया निस्तारण : निपटाए वर्षों से लंबित लाखों के मामले

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : देवरिया न्यायालय में न्यायाधीशों ने लोगों को भेंट किया तिरंगा, डिस्ट्रिक्ट जज जेपी यादव ने किया शुभारंभ

Abhishek Kumar Rai

लापरवाही : इमरजेंसी फ्रीक्वेंसी पर आपत्तिजनक बातें कर रहे थे इंडिगो एयरलाइंस के 7 पायलट, जानें फिर क्या हुआ

Satyendra Kr Vishwakarma

गीडा में 253 भूखंडों के आवंटन के लिए शीघ्र शुरू होगा आवेदन : निवेशकों को मिलेंगे मनचाहे साइज के प्लॉट

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!