उत्तर प्रदेशखबरें

Right To Education : आरटीई के तहत यूपी में हुए रिकॉर्ड 1.31 लाख बच्चों के दाखिले, इन जिलों ने किया कमाल, देखें लिस्ट

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधा हुए हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (Right To Education Act 2009) के तहत राज्य ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में नया रिकार्ड बनाया है। इससे पहले प्रदेश में कभी भी इतनी बड़ी संख्या में गरीबों के बच्चों का प्रवेश प्राइवेट स्कूलों में नहीं हुआ।

आदेश जारी हुआ

पिछली बार मुख्यमंत्री बनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करने का अभियान चलाया। हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने के लिए निजी विद्यालयों के लिए भी सख्त गाइडलाइंस जारी की गईं। सीएम ने सभी निजी स्कूलों को आरटीई 2009 के तहत कमजोर व सामाजिक रूप से वंचित वर्गों के बच्चों के लिए कक्षा एक में प्रवेश देने का आदेश दिया था।

सरकार उठाती है खर्च

इन बच्चों को कक्षा 8 तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इनकी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाती है। चयनित छात्रों के एडमिशन में आनाकानी करने पर निजी स्कूलों पर कार्रवाई भी की जाती है। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि तीसरे चरण की लॉटरी 15 जून को निकलेगी और 30 जून तक दाखिले होंगे। इसके तहत सरकार निजी स्कूलों को 450 रुपये हर महीने प्रति छात्र फीस देती है।

पौने पांच लाख बच्चों को मिल रही शिक्षा

देश में आरटीई कानून साल 2009 में लागू किया गया था। पिछली समाजवादी पार्टी सरकार में 2012 से 2016 तक लगभग 21 हजार बच्चों के दाखिले हुए थे। जबकि 2017 से 2021-22 तक करीब 3.41 लाख बच्चों का एडमिशन निजी स्कूलों में हुआ था। ये सब अब भी इन विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। इस सत्र में 1.31 लाख बच्चों का प्रवेश हो चुका है। पिछले शैक्षिक सत्र में करीब 1 लाख बच्चों का दाखिला हुआ था।

शैक्षिक सत्र 2022-23 में टॉप टेन जिले ये हैं –

जिला        बच्चे

लखनऊ – 14246

कानपुर नगर – 8077

वाराणसी – 7321

आगरा – 5350

गौतमबुद्ध नगर – 5049

गाजियाबाद – 4515

मुरादाबाद – 4097

अलीगढ़ – 4091

मिर्जापुर – 3147

मेरठ – 3124

Related posts

UPSC Result 2022 : यूपीएससी ने दो प्रमुख परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया, उम्मीदवारों के लिए जारी हुई गाइडलाइंस

Abhishek Kumar Rai

मोदी सरकार के 9 साल : योगी बोले- दुनिया में बढ़ा भारत का मान, हमें कोई आंख नहीं दिखा सकता, गिनाईं उपलब्धियां

Sunil Kumar Rai

बिना एसएमएस कटाई करते कंबाइन होगी जब्त : पराली जलाने पर देना होगा जुर्माना, पढ़ें प्रशासन की पूरी तैयारी

Sunil Kumar Rai

Ayodhya Deepotsav 2022 : पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का करेंगे शुभारंभ, सीएम रहेंगे मौजूद

Sunil Kumar Rai

BBC पर इनकम टैक्स की छापेमारी : विपक्ष ने बताया अघोषित आपातकाल, पढ़ें पूरा मामला

Pushpanjali Srivastava

देवरिया : डीएम ने दो अफसरों को सौंपी खास जिम्मेदारी, दिए ये आदेश

Shweta Sharma
error: Content is protected !!