उत्तर प्रदेशखबरें

Purvanchal Expressway : पूजा-पाठ के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुरू हुआ टोल कलेक्शन, जानें आपके वाहन की दरें

Uttar Pradesh : लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले पूर्वांचल के प्रमुख पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर आज, 1 मई से टोल टैक्स लगना शुरू हो गया है। आज सुबह यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) ने एक्सप्रेस-वे पर विधिवत पूजा-पाठ के बाद टोल कलेक्शन का कार्य शुरू कराया।

राज्य सरकार की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 1 मई से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल लगना शुरू होना था। आज सुबह यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी स्वयं एक्सप्रेस-वे पहुंचे और विधिवत पूजा-पाठ की। उसके बाद टोल कलेक्शन शुरू हुआ।

जलपान किया

इस मौके पर सीईओ ने तौर पर काम करने वाले श्रमिकों के साथ जलपान ग्रहण किया और उनका हाल जाना। टोल वसूलने के लिए चयनित एजेंसी प्रकाश एसफाल्टिंग्स एंड टोल हाईवेज़ (इंडिया) लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासन के वरिष्ठ अफसर मौके पर मौजूद रहे।

रेट लिस्ट जारी हुआ

यूपीडा ने विभिन्न वाहनों के लिए टोल टैक्स का रेट लिस्ट जारी कर दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ’लखनऊ से गाजीपुर’ तक विभिन्न वाहनों के लिए वर्ष 2022-23 के लिये टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गयी हैं।

इसमें –

  • कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये
  • हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये
  • बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये
  • भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम) भू-गतिमान उपस्कर (ईएमआई) या बहुधुरीय यान (एमएवी) (3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रुपये तथा
  • विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड वेहिकल) (7 या अधिक धुरीय) के लिए 4185 रुपये होगी।

12 पेट्रोलिंग वाहन तैनात रहेंगे
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित टोल प्लाजाओं के संचालन, टोल कलेक्शन तथा 6 एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने के लिए चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद द्वारा अनुमोदन पहले ही दिया जा चुका है।

सुरक्षा सुनिश्चित होगी
राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें त्वरित चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। इस निर्णय से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Related posts

Deoria News : देवरिया में सरकारी कर्मचारी ने सरकार के गोदाम से गायब किया करोड़ों का अनाज, जांच टीम भी हुई हैरान, पढ़ें पूरा प्रकरण

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BEAKING : 20 जून तक नहीं निपटे मामले तो लेखपालों पर होगी कार्रवाई, डीएम ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या में जले 12 लाख से ज्यादा दीये, योगी सरकार ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, PHOTO SERIES

Harindra Kumar Rai

मौका : देवरिया रेड क्रॉस सोसाइटी के तीन सदस्य पूरी रथयात्रा में निभाएंगे जिम्मेदारी, अपर जिलाधिकारी ने किया रवाना

Sunil Kumar Rai

महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई : एसपी संग निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने जताई नाराजगी, जानें क्यों हुआ एक्शन

Sunil Kumar Rai

सहकारी समिति : ग्रामीण समाज को सशक्त बनाने में है खास योगदान, पढ़ें आरम्भ से अब तक का सफर

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!