खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : सेमरौना घोटाले में पंचायत सचिव निलंबित, ग्राम प्रधान, बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख पर होगी कार्रवाई

-सेमरौना प्रकरण में डीएम ने की कार्रवाई

-पंचायत सचिव निलंबित

-तत्कालीन बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम ने शासन को लिखा पत्र

-तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख एवं तत्कालीन प्रधान के विरुद्ध भी होगी सुसंगत धाराओं में कार्रवाई

-डीएम ने डीपीआरओ को दिया निर्देश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने ग्राम पंचायत से सेमरौना में पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल एवं आंगनबाड़ी निर्माण में पायी गई कमियों एवं शासकीय धन राशि के दुरुपयोग के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पंचायत सचिव शिशिर गुप्ता को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

तत्कालीन बीडीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने के साथ ही जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख एवं तत्कालीन ग्राम प्रधान के विरुद्ध भी पंचायती राज अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि शासकीय धन की बन्दरबांट करने वालों के विरुद्ध शासन की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।

कमेटी ने पाई अनियमितता

बताते चलें कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 4 जून को ग्राम सेमरौना में निर्मित पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन और अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया था। निर्माण में कमी मिलने पर उन्होंने त्रि-सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता सामने आई थी।

बजट बढ़ा दिया गया

अंत्येष्टि स्थल पर बिना इंटरलॉकिंग का कार्य कराए ही भुगतान कर दिया गया था। पंचायत भवन में भारत सरकार द्वारा निर्मित नक्शे में बिना किसी अधिकार के कमरों की संख्या 8 से घटाकर चार कर दी गई। इसके बावजूद लागत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आई। पूर्व स्वीकृत 17.46 लाख रुपये की धनराशि में बल्कि 2.20 लाख रुपए की वृद्धि करते हुए कार्य की कुल लागत 19.68 लाख रुपये हो गई। आंगनबाड़ी भवन में भी कई कार्यों को बिना कराये ही उनका भुगतान किया गया।

कार्रवाई जारी रहेगी

इस प्रकरण में वित्तीय अनियमितता के लिए जिम्मेदार लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के इस प्रकरण में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शासकीय धन का दुरुपयोग करने वाले सभी जिम्मेदारों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

व्हॉट्सअप से पकड़ा गया प्रधानाचार्य का झूठ : डीएम ने वेतन रोका, पढ़ें देवरिया के मठिया तिवारी स्कूल का हाल

Sunil Kumar Rai

गौतमबुद्ध नगर में स्वरोजगार का सुनहरा मौका : आवेदन में बचे सिर्फ 2 दिन, दिव्यांगजन भी उठाएं लाभ

Rajeev Singh

Deoria news : देवरिया में बड़े स्तर पर आयोजित होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पखवारा, जानें मार्च तक की सभी तिथियां

Sunil Kumar Rai

एक नल एक पेड़ अभियान चलाएगी योगी सरकार : पहली बार यूपी के हर गांव में जल और पौधे को साथ लेकर…

Shweta Sharma

यूपी में दोगुनी हुई प्रति व्यक्ति आय : 6 वर्ष में साढ़े पांच करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, जानें क्या बोले सीएम योगी

Rajeev Singh

महाराजा अग्रसेन जयंती : देवरिया में विशाल शोभायात्रा में उमड़े लोग, वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान, बच्चों को मिला जादू का इनाम

Shweta Sharma
error: Content is protected !!