खबरेंदेवरिया

देवरिया : सदर सीट पर होगी कांटे की टक्कर, सपा ने पूर्व भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह के बेटे को बनाया उम्मीदवार

Deoria News : देवरिया सदर (Deoria Sadar) सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) को कड़ी चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बड़ा दांव खेला है।

सपा ने सदर सीट से तीन बार के विधायक रहे दिवंगत नेता जन्मेजय सिंह के पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को चुनावी अखाड़े में उतारा है। हालांकि पिंटू सैंथवार को टिकट मिलने से स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। क्योंकि पिछले उपचुनाव में अजय प्रताप सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया था और वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में शामिल हुए थे।

बड़ी चाल चली

भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा कांग्रेस चारों दलों ने देवरिया सदर सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने शलभ मणि त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने अपना नामांकन भी कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने रामशरण सिंह सैंथवार को देवरिया सदर सीट से चुनावी अखाड़े में उतारा है। अब समाजवादी पार्टी ने काट के तौर पर पूर्व भाजपा नेता के पुत्र को टिकट देकर बड़ी चाल चली है।

निर्दलीय चुनाव लड़े थे

दिवंगत भाजपा नेता जन्मेजय सिंह देवरिया जनपद के बड़े नेताओं में शुमार थे। उनके निधन के बाद उनके बेटे अजय प्रताप सिंह ने भाजपा से दावेदारी के लिए टिकट मांगा था। मगर पार्टी ने उन्हें दरकिनार करते हुए सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था। इससे नाराज होकर पिंटू सैंथवार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा। उन्हें लगभग 19000 वोट मिले थे। उपचुनाव में डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को जीत मिली थी। इसके बाद पिंटू सैंथवार ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। ऐसे में सभी स्थानीय वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी कर उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने पर सपा में भी असंतोष है।

कड़ा मुकाबला होगा

माना जा रहा है कि शलभ मणि त्रिपाठी को टिकट देने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के कुछ स्थानीय नेता अंदर खाने पिंटू सैंथवार को समर्थन दे सकते हैं। साथ ही उन्हें समाजावदी पार्टी का वोट बैंक मिलेगा। इससे इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। इसके अलावा जन्मेजय सिंह का भी व्यक्तिगत वोट बैंक था। लोगों में उनकी अच्छी पकड़ थी। वह इस सीट से साल 2012 और वर्ष 2017 में विधायक चुने गए थे। देखना होगा कि उनके बेटे अपने पिता की विरासत के वोट बैंक में से कितना अपने पाले में करने में सक्षम होते हैं।

पार्टी ने मौका नहीं दिया

उम्मीद जताई जा रही थी कि समाजवादी पार्टी देवरिया सदर सीट से विजय प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। वह लंबे वक्त से समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता हैं। पार्टी की हर छोटी-बड़ी गतिविधि में हिस्सा लेते हैं। उनके पिता स्वर्गीय रामनगीना यादव भी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार थे। उनकी व्यक्तिगत छवि भी साफ-सुथरी है। स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं में उनकी अच्छी पकड़ है। लंबे वक्त तक वह बैतालपुर ब्लाक प्रमुख भी रहे हैं।

Related posts

SP Candidates List Released : सपा ने तमकुहीराज सीट से उदय नारायण गुप्ता को चुनावी अखाड़े में उतारा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मिलेगी टक्कर

Abhishek Kumar Rai

किसानों के साथ खड़ी यूपी सरकार, नहीं होने देंगे किसी का नुकसान : सीएम योगी

Sunil Kumar Rai

गोरखपुर के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ : बाढ़ की तकलीफ से मिलेगी निजात, सीएम ने दिलाया ये भरोसा

Sunil Kumar Rai

शर्मनाक : इंडियन बैंक में बुजुर्ग महिला के साथ कर्मचारियों ने किया दुर्व्यवहार, विरोध करने पर महिला पुलिसकर्मी संग की अभद्रता, देखें PHOTOS

Satyendra Kr Vishwakarma

धान खरीद घपलेबाजी में चौथी एफआईआर दर्ज : देवरिया के इन केंद्र प्रभारियों पर हुई कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

BREAKING : शिक्षकों की कमी से जूझ रहे देवरिया के इंदुपुर विद्यालय में नियुक्त हैं 28 अध्यापक, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, बीएसए को दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!