खबरेंराष्ट्रीय

कारोबार : इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 3 गुना बढ़ी, टाटा ने इस सेगमेंट में किया कमाल

google image

New Delhi : पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की खुदरा बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। ईवी की बिक्री 3 गुना से अधिक होकर 4 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई। ईवी की बिक्री में दोपहिया क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान रहा।

ऐसे मिली जानकारी
वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 3 गुना से अधिक होकर 4,29,217 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में बिक्री 1,34,821 इकाई रही थी।

3 गुना बढ़ी बिक्री
फाडा के अनुसार, 2019-20 में देश में 1,68,300 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए थे। पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 3 गुना के उछाल के साथ 17,802 इकाई रही, जो 2020-21 में 4,984 इकाई थी।

टाटा ने किया कमाल
इस खंड में घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स 15,198 इकाइयों की खुदरा बिक्री साथ सबसे आगे रही। उसकी बाजार हिस्सेदारी 85.37 प्रतिशत रही। मुंबई की कंपनी की खुदरा बिक्री 2020-21 में 3,523 इकाई रही थी।

इसे मिला पहला स्थान
एमजी मोटर इंडिया 2,045 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। उसकी बाजार हिस्सेदारी 11.49 प्रतिशत पर थी। 2020-21 में एमजी मोटर की बिक्री 1,115 इकाई रही थी।

महिंद्रा तीसरे स्थान पर रही
महिंद्रा एंड महिंद्रा 156 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे और हुंडई मोटर 128 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। दोनों की बाजार हिस्सेदारी एक फीसदी से कम थी।

तेजी से बढ़ी
पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच गुना बढ़कर 2,31,338 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में इनकी बिक्री 41,046 इकाई थी। दोपहिया खंड में हीरो इलेक्ट्रिक 65,303 इकाइयों की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही। उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.23 प्रतिशत थी।

ये है आंकड़ा
इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक दूसरे स्थान पर रही। उसकी बिक्री 46,447 इकाइयों की रही। तीसरे स्थान पर 24,648 इकाइयों की बिक्री के साथ एम्पियर वेहिकल्स रही। हीरो मोटोकॉर्प समर्थित अथर एनर्जी ने बीते वित्त वर्ष में 19,971 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे और वह चौथे स्थान पर रही।

इन कंपनियों ने दिखाया दम
बेंगलुरु की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक 14,371 वाहनों की बिक्री के साथ छठे और टीवीएस मोटर कंपनी 9,458 वाहनों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही।

तिपहिया की बिक्री में इजाफा
फाडा ने 1,605 में से 1,397 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) से आंकड़े जुटाए हैं। फाडा ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री बढ़कर 1,77,874 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 88,391 इकाई थी।

2 हजार के पार हुई संख्या
इसी तरह इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 400 इकाइयों से बढ़कर 2,203 इकाई पर पहुंच गई।

Related posts

देवरिया में बंपर भर्ती : सभी ब्लॉक में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर के लिए 13 अक्टूबर से लगेगा कैंप, जानें योग्यता और शर्तें

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : किसान दिवस में कृषकों ने उठाया खाद वितरण में अनियमितता का मुद्दा, सीडीओ ने दिए ये आदेश

Rajeev Singh

DEORIA : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचने से मचा हडकंप, सुविधाओं का लिया जायजा, दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

232.21 करोड़ से बनेगा नाथ नगरी कॉरिडोर : केदारनाथ और काशी विश्वनाथ समेत इन ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन

Sunil Kumar Rai

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान

Sunil Kumar Rai

विश्व हिंदू परिषद की बड़ी तैयारी : देश के एक लाख गांवों में 24 लाख हितचिंतक बनाएगा संगठन, पढ़ें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!