खबरेंदेवरिया

सलेमपुर-तमकुहीराज फोरलेन का सर्वे पूरा : इन ब्लॉक से गुजरेगा, 537 किसानों की भूमि होगी अधिग्रहीत

Deoria News : देवरिया, कुशीनगर और सटे बिहार के गोपालगंज जिले के लाखों लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। दरअसल सलेमपुर को कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज से जोड़ने वाले फोरलेन का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। जनपद में 16 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए सर्वे कर अधिसूचना जारी कर दी गई है। परियोजना के पूरा होने के बाद पूर्वांचल से पश्मिचांल के शहरों की यात्रा में काफी सहूलियत होगी। फोरलेन बनने के बाद क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। विकास से पिछड़े पूर्वी यूपी में बुनियादी ढांचा भी मजबूत होगा।

बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने एनएच-28 (NH-28) तमकुहीराज से एक नए एनएच-727बी (NH-727 B) के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। यह फोरलेन रोड तमकुहीराज से शुरू होकर सरैया बुजुर्ग, रकबा राजा, पंचदेवरी, कटेया, भोरे बाजार से सिसईं बाजार, भिंगारी बाजार, भाटपार रानी, सलेमपुर के नवलपुर में भागलपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा।

उत्तर प्रदेश के देवरिया और कुशीनगर जनपद के अलावा यह फोरलेन बिहार के गोपालगंज जिले के पंचदेवरी, कटेया और भोरे तीन प्रखंडों के 35 गांवों से गुजरेगा। इसके लिए 537 किसानों की 28.1986 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस फोरलेन के सर्वे की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के एलएन मालवीय इंफ्रा एजेंसी को सौंपी गई थीं।

जानकारी के अनुसार एजेंसी ने सर्वे पूरा कर लिया है। इस सड़क के बीच में आने वाले मकान, दुकान, खेत सहित अन्य की ड्राफ्टिंग कराई जा चुकी है। नदी-नालों पर पुल-पुलिया के निर्माण व बिजली के पोल आदि को भी चिह्नित कर कंपनी ने अपनी रिपोर्ट एनएचएआई (NHAI) को सौंप दी है।

उत्तर प्रदेश शासन ने भी सलेमपुर-तमकुहीराज फोरलेन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। लोगों को इस फोरलेन के निर्माण से काफी उम्मीद जगी है। इसके पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद न सिर्फ राजधानी लखनऊ, बल्कि दिल्ली और पश्चिमी यूपी के सफर में भी सहुलियत मिलेगी। साथ ही पूर्वांचल के प्रमुख शहरों वाराणसी और प्रयागराज तक पहुंचना भी सरल हो जाएगा। इससे व्यवसायिक गतिविधियों के साथ-साथ टुरिज्म सेक्टर को भी बल मिलेगा।

Related posts

Liquor Shop News : राष्ट्रीय राजधानी में 1 सितंबर से बंद होंगे निजी ठेके, मगर शराब के शौकीनों के लिए सरकार ने किया ये इंतजाम

Sunil Kumar Rai

खास खबर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी को बनाया एक्सप्रेस प्रदेश, प्रगति के पथ पर ऐसे आगे बढ़ रहा राज्य

Abhishek Kumar Rai

चिंताजनक : प्रसव के मामले में पिछड़ा देवरिया, अस्पतालों में हो रही सिर्फ 52 फीसदी डिलीवरी, डीएम ने तय किए लक्ष्य

Rajeev Singh

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 : मायावती ने भाजपा को याद दिलाई जिम्मेदारी, मतदाताओं से की ये अपील

Sunil Kumar Rai

अमृत महोत्सव : 11 अगस्त को सभी स्कूलों और सरकारी संस्थानों में दिलाई जाएगी यह शपथ, जानें क्या है मकसद

Abhishek Kumar Rai

कुशीनगर में जलकर एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत : माघी मठिया गांव में आग ने मचाया तांडव

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!