खबरेंराष्ट्रीय

PMMY : मोदी सरकार की मुद्रा योजना से 34 करोड़ नागरिकों को मिला लाभ, केंद्रीय वित्त मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

google image

New Delhi : 7 साल पहले शुरू हुई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhanmantri Mudra Yojna – PMMY) करोड़ों लोगों के लिए राहत लेकर आई है। इस योजना के तहत अब तक 34.42 करोड़ लाभार्थियों को 18.60 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बांटा जा चुका है।

34 करोड़ खाते खोले गए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को इस योजना के 7 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि आय-सृजन से जुड़ी गतिविधियों के लिए कर्ज देने वाली इस योजना के तहत पिछले 7 साल में 18.60 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है। इसके लिए 34.42 करोड़ से अधिक ऋण खाते खोले गए हैं।

68 फीसदी महिलाओं को मिला लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 8 अप्रैल, 2015 को गैर-कंपनी एवं गैर-कृषि लघु एवं सूक्ष्म इकाइयों को 10 लाख रुपये तक का कर्ज देने वाली इस योजना की शुरुआत की थी। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मुद्रा योजना ने छोटे कारोबारों के लिए अनुकूल माहौल पैदा करने और जमीनी स्तर पर करोड़ों रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद की है। एक खास बात यह है कि 68 प्रतिशत से अधिक कर्ज महिलाओं को मंजूर किए गए हैं। 22 प्रतिशत कर्ज नए उद्यमियों को दिए गए।

51 फीसदी एससी-एसटी को मिला मौका
उन्होंने इस योजना के तहत लाभांवित होने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘अब तक स्वीकृत 51 फीसदी ऋण अनुसूचित जाति एवं जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों को दिए जाने से यह योजना सामाजिक न्याय को जमीन पर लागू करती है और प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विश्वास संकल्पना को सही मायने में आत्मसात करती है।’’

कामयाब रही योजना
इस अवसर पर वित्त राज्यमंत्री बीके कराड़ ने कहा कि मुद्रा योजना लाने के पीछे सूक्ष्म, लघु एवं मझोली इकाइयों को बिना किसी बाधा के संस्थागत ऋण मुहैया कराने की सोच रही है। यह योजना अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही है।

Related posts

Master Plan 2031 : देवरिया और गोरखपुर समेत 59 शहरों के मास्टर प्लान को अगस्त में मिलेगी अनुमति, तिथियां तय

Sunil Kumar Rai

DEORIA : 14 जुलाई को देवरिया में लगेगा रोजगार मेला, ये कंपनियां करेंगी भर्ती

Satyendra Kr Vishwakarma

DEORIA : अफसरों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद, डीएम ने साझा किए साबरमती आश्रम के अपने अनुभव

Abhishek Kumar Rai

27 मार्च को देवरिया कोर्ट में वाहन स्टैंड और दुकानों की होगी नीलामी : जानें सभी शर्तें और हिस्सा लेने की प्रक्रिया

Swapnil Yadav

DEORIA : सीडीओ ने आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की, पिछड़े ब्लॉक को नोटिस जारी

Abhishek Kumar Rai

भाजपाइयों ने लोगों में बांटा तिरंगा : नागरिकों से की ये अपील

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!