खबरेंनोएडा-एनसीआर

नोएडा : एनईए ने ज्यादा बिजली बिल भेजने पर जताया विरोध, की ये मांग

Noida News : नोएडा के कारोबारी ज्यादा बिजली बिल भेजने को लेकर विरोध जता रहे हैं। शहर के प्रमुख संगठन नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (Noida Entrepreneurs Association) ने मुख्य अभियंता को एक पत्र लिखकर प्रोविजनल बिल जारी नहीं करने की मांग की है। इसमें एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने विभाग को पहले किए गए वादे पूरे नहीं करने की याद दिलाई है।

सेक्टर-16 नोएडा के विद्युत नगरीय वितरण मंडल के मुख्य अभियंता को लिखे अपने पत्र में विपिन कुमार मल्हन ने कहा है, “विद्युत विभाग द्वारा वर्तमान में उद्यमियों के विद्युत बिलों में अग्रिम धनराशि जोड़कर प्रोविजनल बिल लगभग ढाई गुना भेजे जा रहे हैं। इसका हम विरोध करते हैं। विगत वर्षों में भी विभाग द्वारा प्रोविजनल बिल जारी किये जाते रहे हैं। इसका विरोध करने पर आपके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में प्रोविजनल बिल जारी नही किए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा है, “वर्तमान समय में उद्यमियों द्वारा वि़द्युत देयताओं का देय तिथि से पहले ही भुगतान कर दिया जाता है। ऐसे में जब उद्यमी द्वारा नियमित विद्युत बिलों का भुगतान किया जा रहा हो, तो एडवांस बिल जमा कराने का कोई औचित्य नही है। वैसे भी मार्च माह में उद्यमियों को अपनी इकाई के लेन-देन का हिसाब-किताब देना होता है।”

अध्यक्ष ने कहा है, “कोविड महामारी के दौर में उद्योग भी सुचारू रूप से नहीं चल रहे हैं। ऐसे में विभाग द्वारा प्रोविजनल बिल भेजना न्यायसंगत नहीं है। आपसे अनुरोध है कि उद्यमियों से वर्तमान बिल के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग न की जाए। साथ ही उद्यमियों को प्रोविजनल बिल न भेजे जाएं।”

Related posts

गोरखपुर में 22 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला : सीएम योगी करेंगे शुभारंभ, 15000 पदों के लिए कंपनियां करेंगी भर्ती

Shweta Sharma

मां ने प्रेमी संग मिल कर किया मासूम बेटे का कत्ल ! पिता की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला, अब खुलेगा राज

Satyendra Kr Vishwakarma

Deendayal Upadhyaya Birth Anniversary : सांसद ने देवरिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद, भाजपा जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों संग मनाई जयंती

Sunil Kumar Rai

सहूलियत : अफसरों का सीयूजी नंबर नहीं मिल रहा तो पर्सनल पर करें कॉल, डीएम ने दी जानकारी, देखें लिस्ट

Sunil Kumar Rai

देवरिया के इस स्कूल में 3 उर्दू अध्यापक नियुक्त : पढ़ने वाला एक भी छात्र नहीं, गड़बड़ियां देख हैरान हुए डीएम

Rajeev Singh

Agnipath Scheme : अग्निवीरों को टेलीकॉम सेक्टर में मिलेगी नौकरी, डीओटी ने सभी ऑपरेटर्स से मांगा इनपुट

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!