Kushinagar News : पूर्वांचल के कुशीनगर की तमकुहीराज सीट बेहद खास हो गई है। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने इस सीट पर आज अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने यहां से संजय गुप्ता को मौका दिया है।
दरअसल इस सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) पहले ही नामांकन कर चुके हैं। जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने तमकुही राज सीट से उदय नारायण गुप्ता को चुनावी अखाड़े में उतारा है। इस चर्चित सीट पर बसपा उम्मीदवार की प्रतीक्षा की जा रही थी।
कांग्रेस का कब्जा है
तमकुही राज सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी। पिछले विधानसभा चुनाव-2017 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जगदीश मिश्रा को 18114 वोटों से पराजित किया था। बीएसपी के बिजय राय तीसरे नंबर पर और निषाद पार्टी के डॉक्टर पीके राय चौथे नंबर पर रहे थे। नंदकिशोर मिश्रा को कुल 23000 वोट मिले थे।
अजय कुमार लल्लू को जीत मिली
साल 2012 के चुनाव में भी तमकुहीराज सीट से अजय कुमार लल्लू को जीत हासिल हुई थी। तब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नंदकिशोर मिश्रा को करीब 6000 वोटों से पराजित किया था। तब समाजवादी पार्टी से डॉक्टर पीके राय को 39000 वोट मिले थे। वह तीसरे स्थान पर रहे। बहुजन समाज पार्टी के मनीष जायसवाल को 26000 वोट मिले थे और वह चौथे पायदान पर थे।
कांग्रेस को मिली जीत
दो बार हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि तमकुहीराज सीट पर अजय कुमार लल्लू का पलड़ा भारी है। बेशक साल 2012 के चुनाव में उन्हें करीब 6000 वोटों से जीत मिली थी, लेकिन 2017 के चुनाव में मोदी लहर के बावजूद उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को 18000 मतों से पराजित किया। इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जिम्मेदारी मिली थी
उनकी इसी लोकप्रियता की वजह से कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी। जिसका वह बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी साख बचाने में कामयाब रहते हैं, या सपा-बसपा का वोटर इस बार उनसे दूर जाएगा।