खबरेंदेवरिया

हेतिमपुर नगर पंचायत के 14 वार्डों का परिसीमन पूरा : इन विभूतियों के नाम पर हुआ नामकरण

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने नगर पंचायत हेतिमपुर के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है।

नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीदों एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली विभूतियों के नाम पर किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर एक का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नगर रखा गया है। उसके उत्तर दिशा में नेशनल हाईवे 28 (NH-28), दक्षिण में अटल नगर, पूर्व में हेतिमपुर देवरिया मार्ग तथा पश्चिम में पक्की सड़क लाल बहादुर शास्त्री नगर व अटल नगर है।

वार्ड संख्या 2 का नाम महाराणा प्रताप नगर रखा गया है। इसके उत्तर दिशा में नहर व ग्राम डुमरी एखलास, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नगर, दक्षिण में सीमा ग्राम फुलेहरा, पूरब में भाभा नगर तथा पश्चिम में सीमा ग्राम भटनी बुजुर्ग है।

वार्ड संख्या 3 का नामकरण लाल बहादुर शास्त्री नगर के रूप में किया गया है। इसके उत्तर दिशा में राजेंद्र प्रसाद नगर, दक्षिण में अटल नगर, पूर्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नगर तथा पश्चिम सीमा जनपद कुशीनगर निर्धारित की गई है।

वार्ड 4 का नाम अटल नगर रखा गया है। इसके उत्तर में लाल बहादुर शास्त्री नगर व डॉ भीमराव अम्बेडकर नगर, दक्षिण में सीमा ग्राम भटनी बुजुर्ग व महाराणा प्रताप नगर, पूरब में डॉ भीमराव अम्बेडकर नगर, पश्चिम में सीमा जनपद कुशीनगर है।

वार्ड 5 का नाम सरोजनी नगर रखा गया है। इसके उत्तर में शहीद चन्द्रशेखर नगर व क्षत्रपति शिवाजी नगर, दक्षिण में सीमा ग्राम सहोदर पट्टी, पूरब में शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी नगर, पश्चिम में भाभा नगर है।

वार्ड 6 का नामकरण क्षत्रपति शिवाजी नगर के रूप में किया गया है जिसके उत्तर में नदी छोटी गंडक, दक्षिण में पक्की सड़क, पूरब में नदी छोटी गंडक, पश्चिम में शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर है।

वार्ड 7 का नामकरण ज्योतिबा फुले नगर के रूप में किया गया है। इसके उत्तर में रानी लक्ष्मी बाई नगर, दक्षिण में शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर, पूरब में गण्डक नदी, पश्चिम में देवरिया हेतिमपुर मार्ग है।

वार्ड 8 को शहीद भगत सिंह नगर नाम दिया गया है। इस वार्ड की उत्तर में सीमा जनपद कुशीनगर, दक्षिण में पक्की सड़क (हेतिमपुर नदी से तीनमुहानी सड़क), पूरब में मुक्तिधाम मार्ग (जेपी जायसवाल के पूरब पक्की सड़क तक, पश्चिम में लाल बहादुर शास्त्री नगर व डा राजेन्द्र प्रसाद नगर है।

वार्ड 9 का नामकरण शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी नगर के रूप में किया गया है। इसके उत्तर में क्षत्रपति शिवाजी नगर, दक्षिण में सीमा ग्राम सहोदरपट्टी, पूरब में छोटी गण्डक नदी, पश्चिम में सरोजनी नगर है।

वार्ड 10 को रानी लक्ष्मीबाई नगर का नाम दिया गया है, जिसमे उत्तर में नेशनल हाईवे एनएच-28 (NH-28), दक्षिण में ज्योतिबा फुले नगर, पूरब में गण्डक नदी, पश्चिम में देवरिया हेतिमपुर सड़क है।

वार्ड 11 को शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर का नाम दिया गया है। इसके उत्तर में ज्योतिबा फुले नगर, दक्षिण में सरोजनी नगर, पूरब में नदी गण्डक, पश्चिम में नहर है।

वार्ड 12 का नामकरण भाभा नगर के रूप में हुआ है। इसके उत्तर में नहर की सीमा, दक्षिण में सीमा ग्राम फुलेहरा, पूरब में सरोजनी नगर, पश्चिम में महाराणा प्रताप नगर है।

वार्ड 13 का नामकरण डा राजेन्द्र प्रसाद नगर के रूप में हुआ है। इसके उत्तर में जनपद कुशीनगर, दक्षिण में नहर व सड़क हरिजन बस्ती, पूरब में शहीद भगत सिंह नगर व पश्चिम में सीमा जनपद कुशीनगर है।

वार्ड 14 को रामजानकी नगर का नाम दिया गया है। इसके उत्तर में मुक्तिधाम / नाला, दक्षिण में नेशनल हाईवे एनएच-28 (NH-28), पूरब में छोटी गण्डक नदी तथा पश्चिम दिशा में हेतिमपुर बाजार मार्ग तिनमुहानी एवं शहीद भगत सिंह नगर तक वार्ड का विस्तार किया गया है।

Related posts

देवरिया में 2 दिन लगेगा रोजगार मेला : इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

Rajeev Singh

उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करेगी योगी सरकार : ब्लॉक और जनपद स्तर के लिए बनी योजना

Shweta Sharma

किडनी, लीवर और बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन सेंटर के निर्माण को गति दे रही योगी सरकार : करोड़ों रुपये की पहली किस्त को मिली स्वीकृति

Shweta Sharma

मिशन कायाकल्प में पिछड़े देवरिया के ये ब्लॉक : बीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, डीएम ने लगाई फटकार

Sunil Kumar Rai

एक्शन : देवरिया में आवास योजना में पिछड़े सभी बीडीओ का रुकेगा वेतन, पढ़ें ब्लॉकवार लिस्ट

Abhishek Kumar Rai

प्रयागराज : कुंभ की तरह माघ मेले में मिलेंगी सुविधाएं, सीएम ने दौरा कर लिया जायजा

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!