खबरेंदेवरिया

देवरिया और कुशीनगर से गुजरेगा Gorakhpur Siliguri Expressway : 25 गांवों की जमीन अधिग्रहित होगी

Deoria news : गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के लाखों लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Gorakhpur – Siliguri Greenfield Expressway) देवरिया और कुशीनगर जनपद से होकर गुजरेगा। जानकारी के मुताबिक एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल ने इस एक्सप्रेसवे की डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार कर लिया है।

संस्था जल्द ही इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India – NHAI) को सौंपेगी। शासन ने इस प्रोजेक्ट की अहमियत को देखते हुए देवरिया और कुशीनगर में भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एनएचएआई गोरखपुर के परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

25 गांवों की जमीन जाएगी

डीपीआर के मुताबिक गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की कुल प्रस्तावित लंबाई 519 किलोमीटर (करीब 600 किलोमीटर अनुमानित) है। इसमें से 84 किलोमीटर का हिस्सा गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर जनपद में पड़ेगा। करीब 416 किलोमीटर हिस्सा बिहार से गुजरेगा। इसकी शुरुआत प्रस्तावित रिंग रोड के जगदीशपुर से होगी। वहां से यह एक्सप्रेसवे सदर तहसील के 21 – 25 गांवों से होता हुआ बिहार के गोपालगंज जिले में पहुंचेगा।

इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

इस प्रोजेक्ट के लिए देवरिया में करीब 150 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे का पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा, इसलिए इसका निर्माण आबादी वाले क्षेत्रों से दूरी बनाकर किया जाएगा। एक्सप्रेसवे यूपी के गोरखपुर से शुरू होकर देवरिया, कुशीनगर और बिहार के गोपालगंज, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक जाएगा।

जमीन अधिग्रहित होगी

इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे का निर्माण भारत माला योजना के तहत कराया जाएगा। इसके मुताबिक जनपद में आर्थिक गलियारा एवं इंटर कॉरिडोर तथा फोरलेन की सड़क निर्मित होगी। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण, रखरखाव व प्रबंध परिचालन के लिए केंद्र सरकार नेशनल हाईवे एक्ट के तहत भूमि अधिग्रहित करेगी। गोरखपुर-सिलिगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा। इसके लिए 29000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित है।

प्राधिकारी नियुक्त होगा

सदर के तहसीलदार आनंद कुमार नायक ने कहा कि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे देवरिया से होकर गुजरेगा। हालांकि यह जनपद के किन गांवों से गुजरेगा, इसके बारे में जानकारी फिलहाल एनएचएआई ने उपलब्ध नहीं कराई है। भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति के संबंध में एक पत्र आया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh) जल्द ही किसी को सक्षम प्राधिकारी पद पर नियुक्त करेंगे।

Related posts

Deoria News : अगस्त से शुरू होगा आधार नंबर एकत्रीकरण का अभियान, जानें क्यों मांग रहा चुनाव आयोग ये निजी जानकारी

Sunil Kumar Rai

सीएम सिटी गोरखपुर में 14 साल की किशोरी से दरिंदगी : 3 युवकों ने बंधक बनाकर तीन दिन तक किया रेप

Abhishek Kumar Rai

नहरों में पानी देख नाराज हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही : अधिकारियों को लताड़ा, 48 घंटे का दिया वक्त

Abhishek Kumar Rai

डीएम ने लेखपालों को दी चेतावनी : जिम्मेदारी तय कर होगी कार्रवाई, एसपी संकल्प शर्मा संग सुनीं जन समस्याएं

Rajeev Singh

देवरिया से दुःखद खबर : आकाशीय बिजली गिरने से फिर दो की मौत, लगातार दूसरे दिन गई दो जानें, कई घरों को नुकसान

Abhishek Kumar Rai

अंग्रेजों पर राज करेगा भारतवंशी ! ब्रिटेन का पीएम बनने की दौड़ में ऋषि सुनक सबसे आगे, पढ़ें उनके बारे में

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!