खबरेंदेवरिया

एक्शन : देवरिया में खाद्य विभाग ने दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की, इन इलाकों में चला अभियान

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के आदेशों के अनुपालन में दूध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए तथा गर्मी के मौसम को देखते हुए खुली मिठाइयों, कटे-फटे एवं सड़े-गले फलों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर छापा मार कर सघन निरीक्षण करते हुए 30 मई एवं 31 मई को 3 नमूने लिए गये। इस दौरान 41 किग्रा विभिन्न प्रकार के फल एवं 36 किग्रा विभिन्न प्रकार की मिठाइयों को विनष्ट कराया गया।

यह जानकारी सहायक आयुक्त-II (खाद्य) रमेश चंद्र पांडेय ने देते हुए बताया है कि इचौना वार्ड सलेमपुर देवरिया से दूध विक्रेता रमेश यादव से गाय का दूध का नमूना, इचौना वार्ड सलेमपुर देवरिया से दूध विक्रेता से गाय का दूध का नमूना, मेन रोड सलेमपुर देवरिया से दूध विक्रेता सोनू मौर्या से गाय का दूध का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया है कि सलेमपुर बस स्टैण्ड, देवरिया के पास सड़ा-गला फल (आम, तरबूज एवं लीची) लगभग 15 किग्रा नष्ट कराया गया।

मिठाई नष्ट कराई गई

मेन रोड सलेमपुर बस स्टैण्ड के निकट राजू गुप्ता के मिठाई की दुकान के काउन्टर में फंफूदी लगा हुआ 4 किग्रा मिल्क केक एवं 07 किग्रा खराब बेसन का लड्डू नष्ट कराया गया। निकट हनुमान मंदिर चौराहा, देवरिया पर स्थित फेरी पर विक्रय किये जा रहे 22 किग्रा आम एवं 04 किग्रा तरबूज खराब पाये जाने के कारण नष्ट कराया गया। सोनूघाट चौराहा, देवरिया पर स्थित राजेश गुप्ता की मिठाई की दुकान से खराब स्थिति में होने के कारण 5 किग्रा छेने की मिठाई को नष्ट कराया गया।

कार्रवाई की जाएगी

सोनूघाट चौराहा, देवरिया पर स्थित सत्य नारायण गुप्ता के मिठाई की दुकान से खुले में विक्रय किये जा रहे 03 किग्रा जलेबी एवं 02 किग्रा लाल मोहन को नष्ट कराया गया। संग्रहीत नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उप्र को प्रेषित किये जा रहें हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्रवाई की जायेगी।

इस टीम ने की छापेमारी  

विशेष अभियान की कार्रवाई में संदीप कुमार श्रीवास्तव, रंजन कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार त्रिपाठी, सुभेष कुमार एवं मनीष मल्ल खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

जन्माष्टमी पर गौवंशों की हालत देखने पहुंचे डीएम और सीडीओ : विधि-विधान से किया गौ पूजन, लोगों को बताया गौ-पालन के फायदे

Rajeev Singh

भाजपा सरकार में किसान खुशहाल : सुनील गुप्ता

Satyendra Kr Vishwakarma

खेती को विष मुक्त बनाने के लिए किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाना होगा : सीएम योगी

Sunil Kumar Rai

Kargil Vijay Diwas : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने पौधे लगाकर शहीदों को किया नमन, कहा – देश साहसी सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : डीएम की सख्ती पर ग्राम विकास अधिकारी ने 3 घंटे में खाली किया भवन, कृषि कल्याण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

Sunil Kumar Rai

देवरिया नगर पालिका ने कराया आधा दर्जन पोखरों का कायाकल्प : अध्यक्ष अलका सिंह ने विपक्ष को बताया फेल

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!