उत्तर प्रदेशखबरें

उपलब्धि : यूपी के हर नागरिक का हुआ कोविड टीकाकरण, सीएम योगी ने दिया धन्यवाद

CM Yogi Adityanath

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में हर नागरिक को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। साथ ही राज्य में किशोरों का टीकाकरण भी पूरी रफ्तार से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े सभी विभागों और व्यक्तियों का धन्यवाद दिया है।

सीएम ने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदमों को जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाकर रखा जाए।

दिए ये आदेश

मुख्यमंत्री कल एक बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण, टेस्टिंग और ट्रेसिंग का कार्य सतत जारी रखा जाए। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अन्तराल पर संवाद किया जाए। होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, मेडिसिन किट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।

बधाई दी

सीएम ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र का प्रत्येक नागरिक कोविड वैक्सीनेशन की पहली खुराक का कवच प्राप्त कर चुका है। इसके लिए कोरोना वैक्सीनेशन में योगदान करने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषप्रद है। इसे इसी प्रकार प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए।

844 नए मामले मिले

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 844 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 1,647 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8,683 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 01 लाख 80 हजार 339 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 10 करोड़ 27 लाख 27 हजार 543 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।

28 करोड़ डोज लगीं

राज्य में गत दिवस तक 28 करोड़ 05 लाख 15 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 11 करोड़ 25 लाख 99 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार, लगभग 76.38 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 15 करोड़ 12 लाख 89 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।

1 करोड़ किशोरों को लगा टीका

विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष उम्र वर्ग के 01 करोड़ 20 लाख 26 हजार से अधिक किशोरों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 24 लाख 88 हजार से अधिक किशोरों ने द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में अब तक कुल 01 करोड़ 45 लाख 15 हजार से अधिक डोज लगायी जा चुकी है। 21 लाख 11 हजार से अधिक पात्र लोगों ने प्रिकॉशन डोज भी प्राप्त कर ली है।

Related posts

UP Cabinet Decision : योगी कैबिनेट ने ग्राम सचिवालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दी, करोड़ों ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : धान की फसल को खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय, हर रोग से होगा बचाव

Sunil Kumar Rai

देवरिया : एक जुलाई को 33 लाख पौधे लगाने के लिए गड्ढों की खुदाई शुरू, अफसरों ने संभाली जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai

देवरिया: पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया, चार दोपहिया बरामद

Sunil Kumar Rai

यूपी में पिछले महीने 109221 बार बसों की हुई जांच : 4577 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, लाखों का जुर्माना वसूला

Rajeev Singh

खेत सिंह खंगार की वीरता के कायल रहे पृथ्वीराज चौहान : सौंपा महोबा का सिंहासन, सीएम ने किया प्रतिमा का अनावरण

Pushpanjali Srivastava
error: Content is protected !!