उत्तर प्रदेशखबरें

अवसर : राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज में दाखिले के लिए 4 जून को होगी प्रवेश परीक्षा, जानें आवेदन की शर्तें और प्रक्रिया

Uttar Pradesh : राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज देहरादून (Rashtriya Indian Military College) में सत्र जनवरी-2023 की कक्षा-8 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 4 जून, 2022 को आयोजित होगी। यह परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेशीय परीक्षा केन्द्र राजकीय जुबली इंटर कालेज निकट-सिटी रेलवे स्टेशन, लखनऊ में सम्पन्न होगी।

उम्र इतनी होनी चाहिए
यह जानकारी उप शिक्षा निदेशक (मा) षष्ट मण्डल, लखनऊ विभा मिश्रा ने देते हुए बताया कि सत्र जनवरी-2023 में कक्षा-8 में प्रवेश पाने के लिए छात्र-छात्राओं की उम्र 01 जनवरी, 2023 को 11 वर्ष 06 माह से कम तथा 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। मतलब छात्र-छात्राओं का जन्म 02 जनवरी, 2010 से पहले और 01 जुलाई 2011 के बाद नहीं होना चाहिए। छात्र-छात्राओं को 01 जनवरी, 2023 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्यनरत या सातवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

4 जून को होगी परीक्षा
विभा मिश्रा ने बताया कि प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 04 जून, 2022 को गणित का प्रश्नपत्र सुबह 09:30 बजे से 11:00 बजे तक तथा सामान्य ज्ञान का प्रश्नपत्र दोपहर 12:00 बजे से 13:00 बजे तक होगा। अंग्रेजी का प्रश्न पत्र दोपहर 14:30 बजे से शाम 16:30 तक आयोजित होगा। साक्षात्कार में परीक्षार्थी के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व (पर्सनालिटी) का परीक्षण होगा।

इंटरव्यू लिया जाएगा
साक्षात्कार उन्हीं उम्मीदवारों का होगा जो लिखित परीक्षा में पास होंगे, और प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र एवं साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। साक्षात्कार के स्थल, समय की सूचना, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण, चयनित उम्मीदवारों को सितम्बर, 2022 के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश परीक्षा संचालक द्वारा सूचित किया जायेगा। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून की कक्षा-8 में प्रवेश, छात्रों एवं छात्राओं दोनों की लिखित प्रवेश योग्यता परीक्षा के योग्यता क्रम के आधार पर होता है।

प्रमाणित कराना होगा
इस संबंध में जारी परिपत्र के अनुसार अन्य राज्यों के केन्द्रीय कर्मचारी जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं, के बच्चे लिखित एवं मौखिक परीक्षा के लिए अपने अभिभावक के वर्तमान कार्यालय का पता एवं संबंधित राज्य में निवास करने का मूल निवास प्रमाण-पत्र प्रति की (दो प्रतियों में) जो तहसीलदार द्वारा प्रदान की गई हो, संलग्न करना होगा।

शुल्क देना होगा
प्रवेश के लिए आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र के एक सेट के लिए सामान्य जाति के उम्मीदवार 600 रुपये एवं अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार 555 रुपये आरआईएमसी की वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। डिमांड ड्राफ्ट द्वारा राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, गढ़ी कैण्ट, देहरादून से सामान्य जाति के उम्मीदवार 600 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवार 555 रुपये का बैंक ड्राफ्ट कमाण्डेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, तेल भवन, देहरादून, बैंक कोड नम्बर-01576 के नाम से भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं।

दस्तावेज देने होंगे
प्रवेश का आवेदन पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून से खरीदा हुआ ही मान्य होगा। प्रवेश के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र में चस्पा उम्मीदवार का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ (दो प्रतियों में) के साथ उम्मीदवार का नवीनतम पासपोर्ट आकार की दो फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति तथा जनजाति का प्रमाण-पत्र, प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या द्वारा प्रमाणित वर्तमान सातवीं कक्षा में अध्ययनरत या सातवीं कक्षा उत्तीर्ण का मूल रूप में चस्पा फोटोग्राफ सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र सहित एक सत्यापित छाया प्रति, आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवार द्वारा अपने आधार कार्ड के दोनों साईड की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। संलग्न न किए जाने पर उम्मीदवार का आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।

25 अप्रैल तक मंगाए आवेदन पत्र
प्रवेश पत्र मंगाने के लिए 42 रुपये के चस्पा स्टांप टिकट, पठनीय पत्राचार पता अंकित लिफाफा दस्तावेजों सहित अनिवार्य रूप से संलग्न कर 25 अप्रैल, 2022 तक अथवा उसके पूर्व के कार्य दिवस में उप शिक्षा निदेशक (मा), षष्ट मण्डल लखनऊ 226003 के कार्यालय में पंजीकृत, स्पीड पोस्ट अथवा कोरियर सेवा से अनिवार्य रुप से पहुंच जाना चाहिए। प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र सीधे स्वीकार प्राप्त नहीं किए जायेंगें। अंतिम निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले समस्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का फैसला: राष्ट्रद्रोह के मामलों में बंद हो कार्रवाई, नए केस दर्ज करने पर भी रोक

Sunil Kumar Rai

डीएम हो तो ऐसा : देवरिया में 14 दिन में बनी सड़क, एक दिन में सुलझा 8 साल से लंबित विवाद, पढ़ें दिलचस्प खबर

Harindra Kumar Rai

BIG NEWS : स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के दो पुत्रों और एक पौत्र को जेल, पुलिस ने भगौड़ा घोषित कर रखा था इनाम, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

Deoria News : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्री ट्रायल बैठक, जनपद के सभी तहसीलदारों को निर्देश जारी

Abhishek Kumar Rai

समस्या : आवारा कुत्तों से परेशान निवासियों ने नसबंदी और मुआवजे की मांग की, सीईओ ऋतु महेश्वरी को लिखा खत

Abhishek Kumar Rai

उपलब्धि : डॉ मंजरी गुप्ता को मिलेगा सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान, देखें अन्य विजेताओं की लिस्ट

Shweta Sharma
error: Content is protected !!