खबरेंदेवरिया

डीएम की सख्ती का असर : 2 घंटे में बदला गया खराब ट्रांसफार्मर, एसपी संग इस विद्यालय का किया निरीक्षण

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बीते दिनों भाटपाररानी तहसील स्थित फुलवरिया में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोमवार पूर्वाह्न कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें पूर्णकालिक शिक्षिका विशाखा बरनवाल, मुख्य रसोइया शेरुन नेशा व सहायक रसोइया विनीता श्रीवास्तव अनुपस्थित मिली।

बताया गया कि उपर्युक्त सभी विगत कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं और जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में इन सभी को सेवा समाप्ति की नोटिस दी जा चुकी है। शीघ्र ही निर्धारित प्रक्रिया को पूरा कर सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

प्रभारी वार्डन रानी दीक्षित ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से विद्यालय में विगत तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। विद्यालय में जनरेटर के माध्यम से वैकल्पिक विद्युत की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की जा चुकी है, फिर भी विद्युत विभाग इसे ठीक नहीं कर रहा।

जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को कड़ी फटकार लगाई और उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश का तुरंत असर हुआ और महज दो घण्टे के भीतर ट्रांसफॉर्मर बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।

डीएम जेपी सिंह ने कक्षा छह की छात्राओं से संवाद किया और शिक्षा, भोजन की गुणवत्ता आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। कुछ छात्राओं ने अत्यंत मासूमियत भरे अंदाज में शैक्षणिक टूर करने की इच्छा जाहिर की। जिलाधिकारी ने प्रभारी वार्डन को शीघ्र ही समस्त छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराने के लिए निर्देशित किया

निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल 100 नामांकित छात्राओं में से 71 मौजूद थी। भोजन साप्ताहिक मैन्यू के अनुसार सोमवार को अरहर की दाल, रोटी, सब्जी सलाद व चावल बना था। विद्यालय की सभी छात्राएं निर्धारित ड्रेस में उपस्थित मिलीं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के माध्यम से समाज के सर्वाधिक गरीब वर्ग की बच्चियों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे निजी स्कूलों पर निर्भरता कम होगी।

निर्माणाधीन छात्रावास का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने 1.76 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण किया। परियोजना का निर्माण उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) करा रहा है।

यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि छात्रावास का निर्माण मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Related posts

साइबर क्राइम के खिलाफ सीएम योगी का जबरदस्त एक्शन : हर थाने पर हेल्प डेस्क…

Sunil Kumar Rai

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti : भाजपा सलेमपुर ने लौह पुरुष को दी श्रद्धांजलि, भारत के निर्माण में उनके योगदान को किया याद

Sunil Kumar Rai

Space Tourism : देश में स्पेस टूरिज्म को नियंत्रित करने वाला कोई कानून नहीं, न ही बनाने का प्लान बना रही सरकार

Harindra Kumar Rai

यूपी : सीएम योगी ‘स्कूल चलो अभियान’ का करेंगे शुभारंभ, पूर्वांचल के इस जिले से होगा आगाज

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में 62 रक्तदाता बने महादानी : मेडिकल कॉलेज में लगा कैंप, डीएम अखंड प्रताप सिंह ने किया उदघाटन

Sunil Kumar Rai

यूपी कैबिनेट ने गन्ने का एसएपी तय किया : चीनी मिलों को एक मुश्त करना होगा भुगतान, पढ़ें पूरा फैसला

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!