खबरेंदेवरिया

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा एक्शन : 5 बीडीओ सहित 9 अफसरों का वेतन रोका, जानें क्यों हुई कार्रवाई

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने आईजीआरएस (IGRS) संदर्भ के निस्तारण में डिफाल्टर प्रकरणों का उत्तरदायित्व तय करते हुए एलडीएम, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सदर, एडीओ पंचायत, तहसीलदार व 05 बीडीओ सहित 9 अधिकारियों के फरवरी माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दिया है।

उन्होंने कहा कि जनसुनवायी पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न सम्वर्गीय जन शिकायतों का निस्तारण ससमय न किये जाने के कारण उनके डिफाल्टर हो जाने की स्थिति से उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया था, इसके बावजूद ये अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। आईजीआरएस संदर्भों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त माननीय मुख्यमंत्री जी संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन सन्दर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजी पोर्टल भारत सरकार एवं संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जन सुनावाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि उक्त अधिकारियों को बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है।

प्रत्येक कार्य दिवसों पर अनवरत रुप से संबंधित विभागों के उत्तरदायी अधिकारीगण को जन सुनवायी पोर्टल पर प्राप्त एवं डिफाल्टर हुए सन्दर्भों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया जा रहा है। इसके बावजूद संबंधित विभागों के अधिकारीगण ने न तो ससमय लम्बित/ डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण किया और न ही उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से अवगत ही कराया गया है, जो घोर अनुशासनहीनता एवं निर्देशों की अवहेलना का परिचायक है, जिसके कारण जनपद की रैकिंग भी प्रभावित हो रही है।

उन्होंने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी रुद्रपुर का 01, भलुअनी का 03, रामपुर कारखाना का 02, सलेमपुर का 02, व रुद्रपुर का 01 तथा एडीओ पंचायत रुद्रपुर का 01, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सदर का 04, तहसीलदार का 01 एवं एलडीएम का 01 संदर्भ डिफॉल्टर की श्रेणी में आ चुका है।

जिलाधिकारी ने इन सभी के फरवरी माह के वेतन को अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है। डीएम ने समस्त अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनसुनवाई से जुड़े प्रकरण का निस्तारण संबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करें। इसमें कोताही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

BIG NEWS : घरेलू रसोई गैस की कीमतें बढ़ीं, अब इतने में मिलेगा सिलेंडर

Sunil Kumar Rai

सोशल ऑडिट समीक्षा : तीन ब्लॉक में वसूली न होने से नाराज सीडीओ ने अधिकारियों को दी चेतावनी, लंबित प्रकरण पर जताई नाराजगी

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : लार नगर पंचायत के सीमा विस्तार की उठी मांग, एडवोकेट प्रियेश नाथ त्रिपाठी ने सीएम को लिखा पत्र

Sunil Kumar Rai

चकबंदी के लापरवाहों पर चला सीएम योगी का चाबुक : एक दर्जन से अधिक जिम्मेदार सस्पेंड, एफआईआर दर्ज

Rajeev Singh

यूपी : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अफसरों संग की मैराथन मीटिंग, आपूर्ति सुधारने के लिए बने ये प्लान

Sunil Kumar Rai

PFI Ban : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI और उससे जुड़े संगठनों पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया, आतंक कनेक्शन पर हुआ एक्शन, सरकार ने बताई ये वजहें

Rajeev Singh
error: Content is protected !!