उत्तर प्रदेशखबरें

आम आदमी का सफर हुआ महंगा : यूपी रोडवेज ने बढ़ाया किराया, जानें कितनी ढ़ीली होगी आपकी जेब

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में सरकारी बसों में सफर करने वाले यात्रियों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। अब यूपी रोडवेज बसों से सफर करना महंगा हो गया है। साधारण बसों के साथ- साथ जनरथ, वातानुकूलित स्लीपर और हाई एंड वोल्वो, स्कैनिया का किराया बढ़ गया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इस संबध में आदेश जारी किया है। यानी साधारण बस से 100 किलो मीटर का सफर तय कर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों को अब 130 रुपये देंगे होंगे। वहीं हाई एंड वॉल्‍वो/ स्‍कैनिया से 286 रुपये देंगे होंगे।

ये है परिवहन विभाग का नया किराया
साधारण बस से अगर आप दिल्ली तक का सफर तय करते हैं, तो आपको करीब 678.6 रुपये देंगे होंगे। वहीं जनरथ 3×2 के लिए 1 रुपये 63 पैसा.86 के हिसाब से 855 रुपये देंगे होंगे। जनरथ 2×2 के लिए करीब 1011 रुपये से अधिक देंगे होंगे। वातानुकूलित स्लीपर 1350 रुपये और हाई एंड वोल्वो, स्कैनिया के लिए 1493 रुपये के आसपास देना होगा। इसी तरह अलग- अलग जिलों में जाने के लिए इसी तरह प्रति किलोमीटर के हिसाब से जोड़कर यात्री अपने गंतव्य तक जाने का किराया जान सकते हैं।

पिछले सप्ताह विभाग ने भेजा था प्रस्ताव
परिवहन विभाग के किराया बढ़ाने के बाद यात्रियों को काफी मुश्किलों का कामना करना पड़ेगा। करीब एक सप्‍ताह पहले राज्‍य परिवहन निगम प्राधिकरण की बैठक में इसके प्रस्‍ताव पर मुहर लगी थी। किराए में इस वृद्धि के बाद –
साधरण बस सेवा का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर होगा- 1.30 रुपये
-जनरथ 3X2 का किराया-1.63 रुपये
-जनरथ 2×2 का नया किराया- 1.93 रुपये प्रति किलोमीटर
-एसी स्‍लीपर का किराया- 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर
-हाई एंड वॉल्‍वो/स्‍कैनिया का किराया- 2.86 रुपये प्रति किलोमीटर होगा।

ये था पहले किराया
साधारण किराया- 1 रुपये 5 पैसा प्रति किलोमीटर
जनरथ 3×2- 1 रुपये 33 पैसा
जनरथ 2×2-1 रुपये 57 पैसा.50
वातानुकूलित स्लीपर-2 रुपये 10 पैसा
हाई एंड वोल्वो, स्कैनिया -2 रुपये 32 पैसा

7 फरवरी को लागू किया गया ये किराया
साधारण – 1 रुपये 30 पैसा प्रति किलोमीटर
जनरथ 3×2- 1 रुपये 63 पैसा.86
जनरथ 2×2- 1 रुपये 93 पैसा.76
वातानुकूलित स्लीपर – 2 रुपये 58पैसा .78
हाई एंड वोल्वो, स्कैनिया – 2 रुपये 86 पैसा.14

प्रमुख शहरों की लखनऊ से दूरी
-कैसरबाग लखनऊ से बरेली वाया दिल्ली 522 किलोमीटर
-कैसरबाग लखनऊ से गोरखपुर की दूरी- 290
-कैसरबाग लखनऊ से बहराइच की दूरी- 134 किलोमीटर
-कैसरबाग लखनऊ से हरदोई की दूरी- 110 किलोमीटर
-कैसरबाग लखनऊ से बनारस की दूरी- 320 किलोमीटर
-कैसरबाग लखनऊ से अयोध्या – 137 किलोमीटर
-कैसरबाग लखनऊ से प्रयागराज – 203 किलोमीटर
-कैसरबाग लखनऊ से बलिया- 405 किलोमीटर
-कैसरबाग लखनऊ से मेरठ – 265 किलोमीटर
-कैसरबाग लखनऊ से कुशीनगर – 326 किलोमीटर

नोट- अगर चारबाग बस स्टैंड और आलमबाग बस अड्डे से दूरी और किराए की बात करें तो उसमें कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है। क्योंकि कैसरबाग स्थित बस अड्डे से अन्य दोनों बस स्टैंड की दूरी अलग है।

Related posts

Lata Mangeshkar : सीएम योगी ने सदन में लता मंगेशकर को किया याद, कही ये बात

Sunil Kumar Rai

Deoria News : देवरिया में गिराई जाएंगी दर्जनों इमारतें, 23 अगस्त को ध्वस्तीकरण के लिए होगी नीलामी

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : जिलाधिकारी ने देवरिया के 14 ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित, इन कार्यों का मिला पुरस्कार

Rajeev Singh

ऐतिहासिक होगा भाजपा का ग्राम किसान समिति सम्मेलन : कृषकों का होगा पंजीकरण, पढ़ें पूरी तैयारी

Abhishek Kumar Rai

Gorakhpur News : सीएम ने सावन में शिव मंदिर का किया लोकार्पण, लोगों से की यह जिम्मेदारी निभाने की अपील

Harindra Kumar Rai

DEORIA : प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक में बनी सहमति, जनता का ख्याल रखें अधिकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!