खबरेंदेवरिया

28 जनवरी को देवरिया आएंगे केशव प्रसाद मौर्य : जानेंगे परियोजनाओं का हाल, मंत्री की माता के ब्रह्मभोज में होंगे शामिल

Deoria News : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) 28 जनवरी को देवरिया आएंगे। ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay Laxmi Gautam Minister) की माताजी के गंगाजलीपूजन त्रयोदशी संस्कार (ब्रह्मभोज) में डिप्टी सीएम सम्मिलित होंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा पूरी तरह तैयार है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुबह 11:50 बजे देवरिया पुलिस लाइन में पहुंचेंगे। वहां से कार से उनका काफिला दोपहर 12:05 पर अनुग्रह उत्सव स्थली निकट पंचमुखी हनुमान मंदिर रोड देवरिया खास पहुंचेगा, जहां वह मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की स्वर्गवासी माता जी के ब्रह्मभोज में सम्मिलित होंगे।

उसके बाद डिप्टी सीएम जनपद में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभागों सहित जिला प्रशासन के साथ विभागीय परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तदोपरांत दोपहर 1:10 बजे वह पुलिस लाइन देवरिया में हेलीपैड से बस्ती के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विजय लक्ष्मी गौतम की माता स्वर्गीय समसैया देवी का ब्रह्मभोज कार्यक्रम 28 जनवरी, 2023 शनिवार को देवरिया पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थित अनुग्रह उत्सव स्थली में होना है। इसमें जिले की हस्तियां जुटेंगी।

बताते चलें कि राज्य मंत्री की माता का देहांत विगत 17 जनवरी, 2023 को लखनऊ के राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल में हुआ था। राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के पिता पारसनाथ जी का देहांत साल 2019 में हो गया था। राज्य मंत्री अपने माता-पिता की इकलौती इंसान हैं।

Related posts

मत्स्य पालन से प्रति हेक्टेयर 15 लाख कमा रहे देवरिया के किसान : डीएम जेपी सिंह ने गड़ेर में लिया जायजा

Sunil Kumar Rai

किसान मेला : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पथरदेवा में जनसभा को किया संबोधित, कृषि मंत्री के कार्यकाल को बताया मील का पत्थर

Abhishek Kumar Rai

‘ठेके-पट्टे, ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूरी बनाएं जनप्रतिनिधि,’ सीएम योगी ने किया विधायकों का मार्गदर्शन

Abhishek Kumar Rai

डीएम ने पीएम केयर्स योजना के लाभार्थियों से की बात : सौंपा पासबुक और हेल्थ कार्ड, इन बच्चों को मिलती है मदद

Sunil Kumar Rai

56 प्रतिशत तैयार हुआ Gorakhpur Link Expressway : मगर 4 महीने में सिर्फ 3 परसेंट निर्माण, नई डेडलाइन में पूरा करना होगा चुनौती

Harindra Kumar Rai

Social Media : सपा नेता पूर्णेंदु तिवारी की फेसबुक आईडी हैक, वीडियो जारी कर दी ये जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!