खबरेंदेवरिया

देवरिया के 148 गांवों में पाइप लाइन बिछाने में बाधा बनी जमीन : पीडब्ल्यूडी ने लगाया बड़ा अड़ंगा, जानें अब क्या होगा

Deoria News : देवरिया जिले में पहले से लेटलतीफी के शिकार पाइप लाइन बिछाने के काम में बड़ी अड़चन आ रही है। इससे जनपद के सैकड़ों गांवों में समय से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान दोनों फर्मों एलसी इंफ्रा और गायत्री प्रोजेक्ट्स को नोटिस जारी कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

जनपद के 148 गांव में पाइप लाइन बिछाने में जमीन बड़ी बाधा बन रही है। इन सभी गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम गायत्री प्रोजेक्ट के जिम्मे है। लेकिन यहां लोक निर्माण विभाग (PWD Deoria) और अन्य विभागों ने सड़कों को काटने पर आपत्ति जताई है। वहीं दूसरी तरफ घर होने की वजह से पाइप लाइन बिछाने में बाधा आ रही है। सड़क से 2 मीटर की दूरी पर पाइप लाइन बिछाने के मानक का पालन करने का भी आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया है।

जनपद के बरवा, पकड़ी खास, बेलवा पांडेय, चरियवां खास, उसरा बाजार, सोन्हुला रामनगर, सरौरा, नौतन हथियागढ़, भटनी दादन, मदिरापाली बुलाकी, जमुनी, बालेपुर श्रीनगर, रामपुर खास, सिरसिया गोठा में दो मीटर भी जगह नहीं है। जिसके कारण इन  गांवों में सोल्डर कटिंग नहीं हो पा रही है। इसके चलते कार्य रुक गया है।

इसके अलावा 134 गांवों में सड़क को पारकर पाइप लाइन बिछाया जाना है। इन गांवों में भी काम नहीं हो पा रहा है। इसमें बैतालपुर ब्लाक के 27, देसही देवरिया के 16, देवरिया के 31, गौरीबाजार के 17, पथरदेवा के 18, रामपुर कारखाना के 7 और तरकुलवा के 18 गांव शामिल हैं। फर्म के अधिकारियों का कहना है कि एक तरफ लोक निर्माण विभाग की सड़क है, तो दूसरी तरफ लोगों के घर बने हुए हैं। ऐसे में सड़क किनारे पाइपलाइन बिछाने में दिक्कत आ रही है। 148 गांवों में काम रुका हुआ है। इसके समाधान के लिए एसडीएम, सीडीओ व डीएम को पत्राचार किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) ने बीते दिन जल जीवन मिशन एवं सोशल ऑडिट से संबंधित योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) ने अवगत कराया कि एलसी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड (LC Infra Limited) ने 237 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है। इसमें शिरोपरि जलाशय 124 नग का कार्य प्रगति पर है। 858.00 किमी पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 36857 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं।

गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड (Gaytri Projects Limited) ने 194 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया है, जिसमें शिरोपरि जलाशय 36 नग का कार्य प्रगति पर है। 701.00 किमी पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 32180 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार यादव व एलसी इन्फ्रा के मैनेजर एचपी सिंह को निर्देश दिये है कि जितनी योजनाओं का एसएलएसएससी अप्रूव्ड (SLSSC Approved) हो गया है, उसको तत्काल ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट डीपीआरओ के कार्यालय में जमा करायें।

यह भी निर्देश दिये गये कि एलीसी इन्फ्रा FHTC 10000 नग, गायत्री प्रोजेक्ट FHTC 10000 नग कनेक्शन की प्रगति को एक सप्ताह के अन्दर बढ़ाएं। निर्धारित समय 15 नवम्बर 2022 तक एलसी इन्फ्रा को 8 परियोजना व गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड को 2 परियोजना पूर्ण करना था।

Related posts

Saraswati Puja 2022 : ओमेक्स सोसाइटी में बसंत पंचमी की रही धूम, इन कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : 12 हजार बिजली बिल बकाएदारों ने ओटीएस योजना का लिया लाभ, आज ही करें भुगतान और पाएं छूट

Sunil Kumar Rai

लापरवाह विद्युत कर्मियों पर गिरेगी गाज : 10वीं के छात्र की मौत मामले में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दी चेतावनी, डीएम करेंगे कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

सीएम का आदेश- रातभर अयोध्या में गश्त करे पुलिस, एडीजी जोन लखनऊ जिले में करें कैम्प, जानें वजह

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : जल जीवन मिशन में पिछड़ी दो फर्म को नोटिस, सीडीओ ने इन अफसरों से भी मांगा जवाब

Sunil Kumar Rai

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नजरिए से थियेटर रीढ़ की हड्डी है : डॉ. कुलनीत सूरी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!