खबरेंदेवरिया

यूपी खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष बने हरीबंद प्रसाद : संगठन ने अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की, देखें

Deoria News : उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जनपदस्तरीय पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई। साथ ही तमाम मुद्दों पर मंथन हुई।

लार ब्लाक के माधोपुर गांव के सामने स्थित दिलीपन इंटर कालेज के मैंदान में सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संयुक्त सचिव कामरेड बिक्रम सिंह ने कहा कि ग्रामीण मजदूर के लिए केंद्रीय कानून बनाया जाए और मनरेगा के ऊपर हो रहे हमले को तत्काल रोका जाए। साथ ही मजदूरी बढ़ाया जाए।

प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि राज्य की डबल इंजन की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी बेतहासा बढ़ी है। यह सरकार साम्प्रदायिकता, जाति, धर्म के नाम पर हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है। कोरोना की आड़ में छोटे छोटे कल कारखानों में ताला बन्दी करा कर गरीब मजदूर को पैदल भगाने का काम किया है।

कामरेड हरे कृष्ण कुशवाहा ने कहा कि यह सरकार आज जन की विरोधी सरकार है। इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। कामरेड प्रेम चंद यादव ने कहा कि प्रदेश में गरीब कमजोर ग्रामीण मजदूरों, मनरेगा मजदूरों, दलित पिछड़ों, अल्पसंख्यक के अधिकारों को बचाने के लिए एक जुट हो कर संघर्ष करने की आवश्यकता है।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से हरीबन्द प्रसाद को जिला अध्यक्ष, प्रेम चंद यादव को उपाध्यक्ष, रामबिलास यादव को मंत्री व संयुक्त मंत्री उमेश पासवान को बनाया गया। इस दौरान अशोक यादव, राम छठु चौहान, श्री प्रसाद, संजय गौड़, अनिल यादव, शुशील यादव, गंगा देवी, दर्शन प्रसाद, सुरेश राजभर, मोटेसर देवी, रामचन्द्र खरवार, कामरेड जयप्रकाश यादव सहित भारी संख्या में कामरेड मौजूद रहे।

Related posts

5G Spectrum Auction : अंबानी और अडाणी के बीच होगा मुकाबला, इन 4 कंपनियों ने किया आवेदन

Abhishek Kumar Rai

जीवन में सफल होने के लिए हमेशा बड़ा लक्ष्य रखें : सांसद रविंद्र कुशवाहा

Sunil Kumar Rai

मौत को मात देकर जीवित हुई महिला : देवरिया के महुआडीह में परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार की तैयारी, फिर हुआ ये चमत्कार

Satyendra Kr Vishwakarma

व्यापार बंधु की बैठक : देवरिया के व्यापारियों ने उठाए ये मुद्दे, रेलवे रैक पॉइंट को शिफ्ट कराने की होगी पहल

Sunil Kumar Rai

उर्फी जावेद का वीडियो देख भड़के लोग : बोले-थोड़ा तो शर्म कर लो

Abhishek Kumar Rai

बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान में यूपी में जुड़े 28.85 लाख नए सदस्य : 69.08 करोड़ रुपए की शेयर धनराशि हुई अर्जित, ये जिला बना अव्वल

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!