खबरेंदेवरिया

Scholarship Application : इस तिथि तक भरना होगा स्कॉलरशिप फॉर्म, देरी हुई तो…

Deoria News : उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 में समस्त वर्गों के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन करने के लिए दो टाइम टेबल जारी हुए हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जारी समय सारणी के विवरण में बताया है कि मान्यता प्राप्त संस्था, विद्यालय मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, कुल सीटों की संख्या को जोडना, अपडेट करने की तिथि पूर्वदशम के प्रथम चरण के लिए 31 मई तक, द्वितीय चरण के लिए 20 जुलाई से 16 अगस्त तथा दशमोत्तर के प्रथम चरण के लिए 6 जून तक, द्वितीय चरण के लिए 11 जुलाई से 22 अगस्त तक कर सकते हैं।

7 नवंबर तक करें आवेदन

छात्र-छात्राएं ऑनलाईन आवेदन पूर्वदशम के प्रथम चरण के लिए 1 जुलाई, द्वितीय चरण के लिए 2 जुलाई से 7 अक्टूबर तक और दशमोत्तर के प्रथम चरण के लिए 7 जुलाई तक तथा द्वितीय चरण के लिए 8 जुलाई से 7 नवंबर तक कर सकते हैं।

देनी होगी जानकारी

ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र-छात्राओं द्वारा वांक्षित संलग्नकों सहित संस्था, विद्यालय में जमा किये जाने की पूर्वदशम के प्रथम चरण के लिए आवेदन पत्र भरने के 4 दिन के अन्दर और अंतिम तिथि 5 जुलाई, द्वितीय चरण के लिए आवेदन पत्र भरने के 4 दिन अन्दर और अंतिम तिथि 14 अक्टूबर तक मिल जाना चाहिए। दशमोत्तर के प्रथम चरण के लिए आवेदन पत्र भरने के 4 दिन के अन्दर और अंतिम तिथि 11 जुलाई, द्वितीय चरण के लिए आवेदन पत्र भरने के 4 दिन के अन्दर अधिकतम 10 नवंबर तक मिल जाने चाहिए।

10 नवंबर आखिरी तिथि तय

छात्र-छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान के उपरान्त ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने की पूर्वदशम के प्रथम चरण के लिए 7 जुलाई तक, द्वितीय चरण के लिए 7 जुलाई से 20 अक्टूबर तक तथा दशमोत्तर कक्षाओं के प्रथम चरण के लिए 13 जुलाई तक एवं द्वितीय चरण के लिए 10 जुलाई से 15 नवंबर तक निर्धारित है। 

निर्धारित तिथि में करें काम

उन्होने अवगत कराया कि जनपद के समस्त पूर्वदशम, दशमोत्तर संस्थाओं समस्त वर्ग के छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्रदर्शित समय सारणी के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। 

Related posts

Ganga Expressway के लिए काटे जाएंगे 11000 से ज्यादा पेड़ : जानें अब तक कितना हुआ काम

Harindra Kumar Rai

UP Election 2022 : चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइंस, प्रत्याशियों को मिलीं ये रियायत

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी : कामरेड बोले- भाजपा सरकार बनने के बाद बेतहाशा बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी

Rajeev Singh

योगी के यूपी में बेरोजगारी दर घटकर हुई 2.6 फीसदी : मिशन रोजगार के तहत सीएम लगातार दे रहे युवाओं को नियुक्ति पत्र

Shweta Sharma

क्लास में इंसुलिन और ग्लूकोमीटर लेकर जा सकेंगे छात्र : योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, इस वजह से लिया फैसला

Sunil Kumar Rai

बचाव की तैयारी : दो नदियों में जलस्तर बढ़ने से बढ़ा खतरा, सीएम योगी ने दर्जन भर जिलों के डीएम को दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!