Deoria News : देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र में लापता दो बहनों में से बड़ी बहन का शव सोमवार को पुलिस ने रतनपुरा गांव के पास से छोटी गंडक नदी से बरामद कर लिया है। छोटी बहन का शव रविवार को ही पचरुखिया के पास नदी से बरामद किया गया था। पुलिस हत्या की आरोपी मां तलाश में जुटी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
तरकुलवा थाना के प्रभारी टीजे सिंह ने बताया कि लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद आज 11 वर्षीय आयुषी का शव रतनपुरा गांव के पास से बरामद हुआ है। अब तक की जांच और पूछताछ में पता चला है कि दोनों बच्चियों की मां ने परिवार के अन्य सदस्यों को फंसाने की नियत से अपनी बेटियों की हत्या कर दी। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस ने इस हत्याकांड में अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी मां की तलाश के लिए टीम लगाई गई है।
रहस्यमयी ढंग से गायब हुईं
बताते चलें कि जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बसंतपुर धूसी गांव के रहने वाले बृजवासी कुशवाहा, पत्नी संध्या और बेटी अनीशा (6 वर्ष) व आयुषी (11 वर्ष) के साथ शुक्रवार की रात छत पर सोए थे। देर रात उनकी नींद खुली, तो दोनों बेटियां गायब थीं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी।
बेटी के रूप में की
लेकिन रविवार को थानाक्षेत्र के छोटी गंडक नदी के पचरूखिया घाट पर लोगों ने एक शव नदी में एक टीले के पास अटका देखा। उन्होंने इसकी सूचना तरकुलवा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शिनाख्त के लिए बालिकाओं के पिता बृजवासी कुशवाहा को बुलवाया गया। उसने शव की शिनाख्त अपनी 6 वर्षीया बेटी अनीशा के रूप में की।
पति के सामने सच स्वीकार किया
इस दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी संकल्प शर्मा व सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी पहुंचे। उन्होंने बृजवासी कुशवाहा से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने बैलून बोट में नदी में कुछ अंदर जाकर जायजा लिया। हैरान करने वाली बात यह है कि थाने पर एफआईआर होने तक बच्चियों की मां ने किसी को कुछ नहीं बताया। जब पति ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया और बाद में घर से फरार हो गई। दरअसल बृजवासी कुशवाहा को किसी ने बताया था कि पत्नी संध्या दोनों पुत्रियों को लेकर रात में छोटी गंडक नदी की तरफ गई थी।
हत्या का मामला दर्ज हुआ
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि महिला ने अपने पति के सामने दोनों पुत्रियों को छोटी गंडक नदी में फेंकना स्वीकार किया है। उसके बाद महिला फरार हो गई है। उसकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है। पहले पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। अब महिला को आरोपी बनाते हुए हत्या का मामला दर्ज किया गया है।