खबरेंदेवरिया

नेत्रहीन शिम्पी पाल ने बढ़ाया देवरिया का मान : यूजीसी नेट परीक्षा में मिला पहला रैंक, भाई ने भावुक शब्दों में दी बहन को बधाई, पढ़ें

Deoria News : देवरिया की नेत्रहीन शिम्पी पाल ने यूजीसी नेट परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर एक खास मुकाम हासिल किया है। वह 100 फ़ीसदी नेत्रहीन हैं और देख नहीं सकतीं। मगर उन्होंने इसे अपनी ताकत बनाया। अब हर तरफ उनकी उपलब्धि की चर्चा हो रही है। लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

शिम्पी पाल वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में एमए -हिन्दी अन्तिम वर्ष की विद्यार्थी हैं। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ‘यूजीसी नेट’ दिसम्बर 2021 एवं जून 2022 के परिणामों में उनका सम्पूर्ण परीक्षाफल- 97.1463340 प्रतिशत रहा। नेत्रहीन होने के बावजूद शिम्पी पाल के जज्बे की कहानी किसी से भी कम नहीं हैं। इन्होंने अपने हौसले की बदौलत UGC NET में पहला रैंक हासिल किया है।

शिम्पी बचपन से ही रही हैं टॉपर
परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है और हर तरफ टॉपर्स की चर्चा हो रही है। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है पहला स्थान प्राप्त करने वाली देवरिया की शिम्पी पाल की। जनपद की रहने वाली 24 वर्षीय शिम्पी बचपन से ही बेहद प्रतिभावान रही हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज तक उन्होंने हमेशा टॉप किया है।

गौरवान्वित किया है
भाई तेज बहादुर पाल ने बहन शिम्पी के लिए लिखा है, तुम्हारे परीक्षा परिणाम देखकर सभी अत्यंत प्रसन्न हुए कि तुम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हो। तुमने परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु अपने गुरुजनों व अपने विद्यालय के नाम को भी गौरवान्वित किया है।

शीर्ष मुकाम हासिल करो
भाई ने लिखा है कि तुम्हारा परीक्षा परिणाम सुनकर पिता जी फुले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने खुशी में सभी आस-पड़ोस के लोगों में मिठाई भी बंटवा दी है। मुझे आशा है कि तुम आगे भी इसी प्रकार परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करोगी। मेरी यही कामना है कि तुम अपनी मेहनत और लगन से सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचो। समस्त शुभकामनाओं के साथ तुम्हारा भाई तेज बहादुर पाल।

Related posts

देवरिया में अनियंत्रित ट्रेलर दीवार से टकराया : 3 लोगों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर की भी हालत नाजुक

Rajeev Singh

अधिकार : होटल और रेस्तरां सर्विस चार्ज मांगे तो यहां करें शिकायत, जानें नई गाइडलाइंस

Abhishek Kumar Rai

Deendayal Upadhyaya Birth Anniversary : सांसद ने देवरिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद, भाजपा जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों संग मनाई जयंती

Sunil Kumar Rai

देवरिया : डीएम ने दो अफसरों को सौंपी खास जिम्मेदारी, दिए ये आदेश

Shweta Sharma

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : खुखुंदू हनुमान मंदिर में नवजात बच्ची मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने…

Rajeev Singh
error: Content is protected !!