खबरेंदेवरिया

एक साल बेमिसाल उत्सव का समापन : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने भाजपा किसान मोर्चा की सराहना की, आखिरी दिन कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

किसान मोर्चा के कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय- विजय लक्ष्मी
एक साल बेमिसाल उत्सव के समापन में पूरे जनपद में 365 पौधे लगाए गए- पवन मिश्र
पौधरोपण से हुआ किसान मोर्चा के एक साल बेमिसाल उत्सव का समापन

Deoria news : भाजपा किसान मोर्चा देवरिया (BJP Kisan Morcha Deoria) की वर्तमान कार्यकारिणी के एक वर्ष पूरे होने पर किसान मोर्चा द्वारा 9 सितम्बर से चलाये जा रहे एक साल बेमिसाल उत्सव कार्यक्रम का समापन पौधरोपण कार्यक्रम से हुआ।

सलेमपुर विधानसभा के रेवली में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (State Minister Vijay Laxmi Gautam) भारी बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल पर नही पहुँच सकीं। उन्होंने उपस्थित लोगों को मोबाइल के माध्यम से सम्बोधित किया।

सराहनीय है
उन्होंने कहा कि देवरिया जनपद में किसान मोर्चा ने संगठन के कार्यक्रमों के माध्यम से गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया है। किसान मोर्चा ने एक साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत एक सप्ताह तक जो कार्यक्रम जनपद में किया है, वह अत्यंत सराहनीय है।

365 पौधे लगाए गए
मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि किसान मोर्चा के एक साल बेमिसाल उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने पूरे जनपद में किसानों के बीच जाकर सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं को बताने के साथ पशु आरोग्य मेला और किसान परिवारों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से सेवा कार्य किया है। आज एक साल बेमिसाल उत्सव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पूरे जनपद में 365 पौधे लगाए गए हैं।

पुस्तक भेंट की
रेवली इंटर कालेज के प्रबंधक नंद कुमार मिश्र ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
उपस्थित लोगों ने महोगनी, अमरूद और आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने उपस्थित लोगो को उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की पुस्तक भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश सिंह ने किया।

इन क्षेत्रों में हुआ पौधारोपण
इसी क्रम में रुद्रपुर विधानसभा के बेलुआर घाट में हरीनारायण सिंह, भाटपाररानी विधानसभा के बनकटा थाना परिसर में राघवेंद्र मिश्र, बरहज विधानसभा के देवपार में सुमन्त चतुर्वेदी, पथरदेवा विधानसभा के देसही देवरिया में प्रभुनाथ पाण्डेय, रामपुर विधानसभा के खोरीबारी रामपुर में विनीत राय, देवरिया विधानसभा के बखरा में कमलेश मौर्य के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से हृदयलाल शर्मा, काशीपति शुक्ल, रविन्द्र राय कुँवर,मार्कण्डेय सिंह, शिवराज मणि, सुबोध तिवारी, भगवान यादव, प्रवीण तिवारी, बलराम यादव, ज्ञानचंद सिंह,रामायण सिंह, दिनेश मिश्र , रामइकबाल प्रसाद, छोटे बाबा उपस्थित रहे।

Related posts

हज के लिए 10 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन : देवरिया में इन केंद्रों पर मिलेगी सुविधा

Pushpanjali Srivastava

तुलसीदास की चौपाई और दो प्रसिद्ध कवियों की इन पंक्तियों से सीएम योगी ने अखिलेश पर छोड़े तीर : अगले दो चुनावों को लेकर किया बड़ा दावा

Rajeev Singh

लापरवाही : एक साल में नहीं अपडेट हो पाई पुलिस और देवरिया प्रशासन की वेबसाइट, मिल रही अधूरी जानकारी

Sunil Kumar Rai

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर देवरिया भाजपा ने किया याद : सलेमपुर में मनाया जन्मदिन

Satyendra Kr Vishwakarma

ITI Addmission : आईटीआई में दाखिले के लिए पहले चरण का रिजल्ट जारी, इन वेबसाइट से डाउनलोड करें लेटर

Sunil Kumar Rai

डीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा : जुटे हर विभाग के जिम्मेदार, जानें किस स्कीम में देवरिया कितना आगे

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!