खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के दो पुत्रों और एक पौत्र को जेल, पुलिस ने भगौड़ा घोषित कर रखा था इनाम, जानें पूरा मामला

Deoria News : देवरिया की सीजेएम कोर्ट ने सदर सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार रहे अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh) उर्फ पिंटू, उनके भाई और उनके भतीजे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। विधानसभा चुनाव के दौरान हुए एक विवाद में आरोपी 8 में से 3 लोगों ने सरेंडर किया था। इन सभी पर गौरी बाजार थाने में मामला दर्ज है और देवरिया पुलिस ने सभी को भगौड़ा घोषित किया है।

हालांकि उसी प्रकरण में 13 जून को कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) और उनके समर्थकों पर भी गौरी बाजार थाने में ही मामला दर्ज हुआ है। लेकिन उस पर फिलहाल कोई एक्शन नहीं हो

135 दिन बाद किया समर्पण
भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे स्व जन्मेजय सिंह के पुत्र और सपा प्रत्याशी रहे अजय प्रताप सिंह पिंटू समेत 8 आरोपियों पर मुकदमे के 135 दिन बाद तीन आरोपियों ने सरेंडर किया। शुक्रवार की दोपहर में सीजेएम कोर्ट में अजय प्रताप सिंह पिंटू पुत्र स्व जन्मेजय सिंह, श्री प्रकाश सिंह उर्फ नत्थू सिंह पुत्र स्व जन्मेजय सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह पुत्र श्री प्रकाश सिंह ने सरेंडर कर दिया। तीनों आरोपियों को सीजेएम न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मारपीट की
देवरिया पुलिस ने अप्रैल, 2022 में सदर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे अजय प्रताप सिंह और उनके भाई सहित 8 लोगों को भगौड़ा घोषित कर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabh Chunav 2022) के दौरान इन सभी ने करमाजीतपुर गांव में भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट की थी।

इनाम घोषित किया
पुलिस ने स्वर्गीय विधायक जन्मेजय सिंह के पुत्र नत्थू सिंह और अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, पिंटू उर्फ अच्छेलाल यादव, हर्ष शर्मा, रघुराज प्रताप, राजू सिंह सैंथवार और धनेश यादव यादव के खिलाफ इनाम घोषित किया था।

बदमाश घोषित किया
देवरिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 मार्च को गौरी बाजार क्षेत्र में इन सभी ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के साथ मारपीट की थी। इसमें शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया था। विधानसभा चुनाव के बाद इन सभी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन इन्हें पकड़ा नहीं जा सका था। इसके बाद देवरिया के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने सभी को 25-25 हजार रुपए का इनामी बदमाश घोषित किया।

यह है मामला
3 मार्च को देवरिया में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक दल अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को करने में लगे थे। 2 मार्च की शाम को गौरी बाजार थाना क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ता मयंक ओझा और सुनील ओझा अपने अन्य साथियों के साथ पगरा टोले पर एक परिचित के यहां कार्यक्रम में पहुंचे थे। तभी वहां किसी ने अफवाह उड़ा दी कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपए बांटे जा रहे हैं।

समर्थकों के साथ मारपीट की
रुपए बांटने की सूचना पर सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने मयंक ओझा, सुनील ओझा और उनके साथियों पर हमला बोल दिया। आरोप है कि जान माल की धमकी देते हुए मयंक की लाइसेंसी पिस्टल लूट ली। इसी मामले में भाजपा समर्थक तहरीर पर गौरी बाजार पुलिस ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और समर्थकों पर केस दर्ज किया था।

Related posts

गौरीबाजार ब्लॉक का बिगड़ा हाल : अपूर्ण फाइलें और बिखरे रिकॉर्ड, सीडीओ को मिली तमाम गड़बड़ी

Harindra Kumar Rai

गोरखपुर : सितंबर तक तैयार हो जाएगा अटल आवासीय विद्यालय, इस खास वर्ग के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

Sunil Kumar Rai

Awards : पद्म और अन्य पुरस्कारों के लिए शुरू हुआ पोर्टल, जानें तिथियां और आवेदन का तरीका

Harindra Kumar Rai

देवरिया के 92 धान क्रय केंद्र प्रभारियों को चेतावनी : आधा दर्जन अफसरों को नोटिस, प्राथमिकता के कामों में पिछड़ा जनपद

Rajeev Singh

बड़ी खबर : कोरोना काल के दौरान दर्ज 3 लाख मामले वापस लेगी योगी सरकार, इन्हें नहीं मिलेगी छूट

Harindra Kumar Rai

देवरिया में शुरू हुई बालिका कुश्ती प्रतियोगिता : डीएम जेपी सिंह ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!