खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : यौन शोषण के आरोपी तहसीलदार अभयराज सस्पेंड, डीएम की संस्तुति पर हुई कार्रवाई

Deoria News : देवरिया प्रशासन की पहल पर जनपद में तैनात तहसीलदार अभयराज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ मामला पंजीकृत कर उन पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।

राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के आयुक्त एवं सचिव पीएन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी देवरिया की संस्तुति दिनांक 01.06.2023 पर सम्यक विचारोपरान्त अभयराज, तहसीलदार रूद्रपुर जनपद देवरिया के विरूद्ध एक युवती के लगाये गये यौन शोषण के प्रकरण में थाना रूद्रपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 504, 506 एवं 313 में अभियोग पंजीकृत हुआ है।

अभियोग पंजीकृत होने के उपरांत बिना सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के मुख्यालय से बाहर पलायन करने, अधिकारिता क्षेत्र से बाहर जाकर न्यायिक आदेश पारित करने एवं व्यक्ति विशेष को अनैतिक व अनियमित लाभ पहुंचाने के नीयत से कार्य करने के आदती होने तथा इनकी कार्य प्रणाली तहसीलदार पद से अपेक्षित मानकों अनुसार नहीं होने के प्रकरण में परिषद तहसीलदार रूद्रपुर, जनपद देवरिया अभयराज के विरूद्ध उप्र सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कर, अपर आयुक्त (प्रशासन) गोरखपुर मण्डल गोरखपुर को जांच अधिकारी नामित करते हुए एवं उनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए मंडलायुक्त, कार्यालय, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर से सम्बद्ध करने का आदेश प्रदान करते हैं।

यह है पूरा मामला

देवरिया जिले के रुद्रपुर के तहसीलदार अभयराज पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि तहसीलदार साहब पिछले 8 महीने से अपने सरकारी आवास पर किसी ने किसी बहाने से उसे बुलाते थे। शादी करने की बात कहकर यौन शोषण करते थे। इसके बाद में वह अपनी बात से मुकर गए और दूरी बनाने लगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तहसीलदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बुधवार को पीड़ित महिला जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी। जहां उसने मीडिया से अपनी व्यथा बताई और कहा कि रुद्रपुर के तहसीलदार अभयराज ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा। पीड़िता का आरोप है कि तहसीदार ने उससे कहा कि तुम तो हमारी नौकरानी के लायक भी नहीं हो। आरोपी तहसीलदार प्रतापगढ़ जिले का निवासी है।

Related posts

यूपी के 15 लाख कर्मचारियों को बड़ा तौहफा : बोनस देगी योगी सरकार, पुरानी प्रणाली के पेंशनधारकों को भी मिलेगा लाभ  

Sunil Kumar Rai

25 गायों की डेयरी स्थापना पर सब्सिडी देगी योगी सरकार : शुरू हुई नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना

Shweta Sharma

जनसेवा के 20 साल : मोदी@20 कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएगी देवरिया भाजपा, सांसद हरीश द्विवेदी और प्रोफेसर वाचस्पति द्विवेदी समेत बड़ी हस्तियां लेंगी हिस्सा

Sunil Kumar Rai

देवरिया : पुलिस-प्रशासन ने गैंगेस्टर की 41 लाख की संपत्ति कुर्क की, ऐसे हुई कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

DEORIA : अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर की अगुवाई में हुई खास बैठक, बनी ये सहमति

Sunil Kumar Rai

Indian Railways Income : यात्री किराए से रेलवे की आय में 76 प्रतिशत की वृद्धि, अनारक्षित टिकट खरीद में रिकॉर्ड इजाफा

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!