खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : मानकों का उल्लंघन करने वाले हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा, डीएम ने दिए सख्त आदेश

-जांच दरों को सहज रूप से प्रदर्शित करें समस्त क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट: डीएम

-डायग्नोस्टिक सेंटर तथा अस्पतालों को सेवा – सुविधाओं की जांच दर आमजन के लिए प्रदर्शित करना है अनिवार्य

-जिलाधिकारी ने सीएमओ को दिए नियमों का पालन कराने के निर्देश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2010 के निर्धारित प्रावधानों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।

कार्रवाई सुनिश्चित की जाए

उन्होंने कहा कि जो भी क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट (चिकित्सकीय एवं डायग्नोस्टिक) निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

प्रभारी दरों का प्रदर्शन करना अनिवार्य

जिलाधिकारी ने बताया कि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन) एक्ट 2010 की धारा 52 के अंतर्गत प्रत्येक क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट को अपने यहां उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं के प्रत्येक प्रकार के प्रभारी दरों का प्रदर्शन करना अनिवार्य है। इन दरों को रोगियों के लाभ के लिए स्थानीय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी में भी दृश्य स्थान पर लगाने का प्रावधान है।

जारी की जाती है

उन्होंने कहा कि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट प्रक्रियाओं और सेवाओं के प्रत्येक प्रकार के लिए दर उस सीमा के भीतर प्रभार्य करेंगे, जो समय-समय पर केंद्र सरकार या राज्य सरकार के परामर्श से आधारित और जारी की जाती है।

मरीजों को असुविधा होती है 

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश शासन की संज्ञान में आया है कि अधिकांश क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट द्वारा इन नियमों के अनुसार उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं के प्रत्येक प्रकार के प्रभार्य दरों को सहज दृश्य प्रदर्शित नहीं किया जा रहा, जिससे इलाज एवं जांच के लिए आने वाले मरीजों को असुविधा होती है।

Related posts

नया उत्तर प्रदेश अपने स्केल को स्किल में बदलकर आज खुद को प्रस्तुत कर रहा : सीएम योगी

Sunil Kumar Rai

अल्पसंख्यक छात्रों को योगी सरकार का तोहफा : मेरिट के आधार पर वरीयता प्रणाली लागू

Satyendra Kr Vishwakarma

यूपी प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देंगे : मुख्यमंत्री

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दो पंचायत सचिवों को सस्पेंड किया, जांच में गड़बड़ी मिलने पर हुआ एक्शन

Sunil Kumar Rai

Awards : पद्म और अन्य पुरस्कारों के लिए शुरू हुआ पोर्टल, जानें तिथियां और आवेदन का तरीका

Harindra Kumar Rai

उपलब्धि : रैंकिंग में सूबे में 13वें स्थान पर पहुंचा देवरिया, मंडल में मिला पहला स्थान

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!