खबरेंदेवरिया

DEORIA : आधार एकत्रीकरण अभियान में देवरिया प्रदेश में दूसरे स्थान पर, अब तक इतने फीसदी लोगों ने दी जानकारी

Deoria News : प्रदेश में चल रहे मतदेय केंद्र संभाजन एवं आधार एकत्रीकरण के स्वैच्छिक अभियान की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अभियान की सफलता के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल संभाजन एवं आधार एकत्रीकरण के स्वैच्छिक अभियान को आयोग की मंशानुरूप पूरी निष्ठा के साथ क्रियान्वित किया जाए। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।

आधार उपलब्ध करा दिया है

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आधार एकत्रीकरण के स्वैच्छिक अभियान में जनपद देवरिया के प्रगति की प्रशंसा की। हमीरपुर के पश्चात देवरिया आधार एकत्रीकरण के अभियान में प्रदेश में दूसरे स्थान पर चल रहा है। जनपद के 39.52 प्रतिशत मतदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से आधार उपलब्ध करा दिया है।

नाम का शोधन भी किया जाए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बीएलओ को आधार एकत्रीकरण के अभियान के दौरान फॉर्म 6 बी अनिवार्य रूप से भरवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर फॉर्म-7 के माध्यम से शिफ्टेड एवं मृतक मतदाताओं के नाम का शोधन भी किया जाए।

विशेष ध्यान रखा गया है

मतदेय स्थलों का संभाजन करते समय मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। मतदाताओं को अधिकतम 2 किमी की दूरी के भीतर मतदान केंद्र उपलब्ध कराने के मानक का ध्यान रखा गया है। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी

यदि भौतिक सत्यापन में किसी मतदेय स्थल के संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थित होने का मामला प्रकाश में आता है तो ऐसे पोलिंग स्टेशन को परिवर्तित कर विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही स्थापित किया जाएगा। दिव्यांगजनों और अशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान स्थल पर रैंप की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक कर दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS Jitendra Pratap Singh) ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिये गए निर्देशों के क्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ एनआईसी में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये अधिकारी हुए शामिल

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम, ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम संजीव उपाध्याय, सहायक निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी, एसडीएम महेंद्र कुमार, तहसीलदार आनन्द नायक सहित विभिन्न अधिकारी शामिल हुए।

Related posts

World Population Day 2022 : सीएम योगी ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता पर दिया जोर, विभागों को दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

Deoria news : देवरिया के 8 ब्लॉक में अब तक नहीं शुरू हुए गौ आश्रय स्थल, मुख्य विकास अधिकारी ने मांगा जवाब

Sunil Kumar Rai

लड्डू खाने से बिगड़ी भाजपा पदाधिकारियों की तबियत : किसान मोर्चा की प्रेस वार्ता में खाए नामी मिष्ठान के लड्डू, खाद्य विभाग की टीम ने लिया सैंपल

Sunil Kumar Rai

Kushinagar BREAKING : कसया में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दो झुलसे

Sunil Kumar Rai

अब इस दिन खुलेंगे गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल : डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने जारी किया आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

‘शिक्षा चौपाल’ से विद्यालयों को निपुण बनाने की तैयारी में योगी सरकार : हर महीने 3 गांवों में होगा ये खास आयोजन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!