खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : पूर्व ग्राम प्रधान और सचिव ने गैर निवासियों के नाम बनवाए शौचालय, मिल कर किया लाखों का गबन, अब होगी वसूली

Deoria news : देवरिया जिले की ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के नाम पर गबन के मामले सामने आ रहे हैं। जनपद की ग्राम पंचायत में शौचालय बनाने के नाम पर गबन और धन बंदरबांट करने की तमाम शिकायतें जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को मिल रही हैं। ऐसे ही एक मामले में पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी से वसूली की जाएगी।

बराबर वसूली होगी

जानकारी के मुताबिक जनपद के रामपुर कारखाना ब्लॉक के एक गांव में 21 शौचालय बनाने के नाम पर धन का गबन किया गया है। एक टीम ने इसकी जांच की है। अब प्रशासन पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी से गबन की रकम का 50 – 50 फीसदी वसूलने की तैयारी में है।

शिकायत पर टीम गठित की

रामपुर कारखाना ब्लॉक के केसरपुर गांव के रहने वाले वसीम खान ने इसी साल 25 अप्रैल को शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराने के नाम पर पूर्व प्रधान और सचिव ने मिलकर धन का बंदरबांट किया। उनकी शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामपुर कारखाना और खंड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन की एक जांच कमेटी गठित की।

जांच में ये मिला

इस टीम ने  जून 2022 में गांव का दौरा कर शिकायत की जांच की। शिकायतकर्ता निवासी वसीम खान ने 61 लोगों की सूची दी थी। जांच में उनका आरोप सही मिला। 61 लाभार्थियों की सूची में 3 नाम दो बार मिले,  जबकि 4 नाम गांव के ही नहीं मिले। बाकी बचे 54 लाभार्थियों में से सिर्फ 32 शौचालय पूर्ण मिले। 1 शौचालय शौचालय बनने के बाद ध्वस्त कर दिया गया था।

2.52 लाख का गबन किया

इस तरह ग्राम प्रधान और सचिव ने 21 शौचालय के लिए प्रति शौचालय 12000 की दर से कुल 2.52 लाख लाख रुपए की निकासी की। टीम ने तत्कालीन प्रधान नियाजुद्दीन और सचिव संजीव त्रिपाठी को गबन का दोषी पाया। पंचायत राज अधिकारी ने दोनों से इस धनराशि का बराबर – बराबर वसूल करने का आदेश दिया है।

Related posts

Deoria News : डूडा देवरिया में हुआ योग दिवस का आयोजन, आवास योजना की लाभार्थी महिलाओं ने ऐसे मनाया

Sunil Kumar Rai

DEORIA : जांच में फेल हुए 9 सैंपल, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने वैन को किया रवाना, मंगलवार को इन क्षेत्र में चलेगा अभियान

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : जिले के राशन कार्ड धारकों की जांच शुरू, 550 अपात्र लाभार्थियों ने किया सरेंडर, जानें वजह

Abhishek Kumar Rai

Uttar Pradesh : नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों के लिए सीएम योगी ने दिए जरूरी आदेश, मान्यता देते वक्त इन शर्तों का कड़ाई से होगा पालन

Sunil Kumar Rai

CM 100 Days Review Meeting : सीएम योगी ने सरकार के 100 दिन के कार्यों की समीक्षा की, बनाया ये प्लान

Sunil Kumar Rai

तुलसीदास की चौपाई और दो प्रसिद्ध कवियों की इन पंक्तियों से सीएम योगी ने अखिलेश पर छोड़े तीर : अगले दो चुनावों को लेकर किया बड़ा दावा

Rajeev Singh
error: Content is protected !!