खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया पुलिस ने 3 वाहन चोरों से 15 बाइक बरामद किया, टीम को पुरस्कृत करेंगे डीआईजी, जानें एसपी संकल्प शर्मा ने क्या कहा

Deoria news : देवरिया पुलिस (Deoria Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसओजी टीम​​​​​ और थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की 15 बाइक के साथ 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इस कामयाबी पर डीआईजी ने टीम को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया है।

दरअसल एसओजी टीम और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अपनी टीम के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में थे। इसी दौरान मुखबिर ने अष्टभुजा मंदिर के पास संदिग्ध व्यक्तियों के होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अगस्तपार अष्टभुजा मन्दिर के पास से 3 बाइक के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

देवरिया के निवासी हैं आरोपी

पुलिस की सख्त पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता 1-आलोक तिवारी पुत्र स्वर्गीय सत्यानन्द तिवारी निवासी धमऊर परशुराम थाना कोतवाली, 2-दीपू प्रजापति पुत्र रामसुमेर निवासी धमउर परशुराम और 3-मकालू उर्फ सद्दाम पुत्र लियाकत अली निवासी गौतमा थाना भाटपार रानी बताया।

यहां से की चोरी

अभियुक्त आलोक तिवारी के पास से बाइक अपाची बरामद की गई। इस संबन्ध में उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल लगभग 25 दिन पूर्व गोरखपुर- देवरिया बाईपास (Gorakhpur Deoria Bypass) से चोरी किया था। दूसरे अभियुक्त दीपू प्रजापति के पास से बरामद बाइक एचएफ डीलक्स के संबन्ध में उसने बताया कि इस बाइक को डेढ़ महीने पहले नवीन सब्जी मण्डी से चोरी किया था। तीसरे अभियुक्त मकालू उर्फ सद्दाम के पास से मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद हुई। सद्दाम ने बताया कि उसने लगभग तीन महीने पूर्व पलक लॉन बारात घर से इस बाइक को चोरी किया था।

12 बाइक बरामद

कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त आलोक तिवारी की निशानदेही पर ग्राम धमउर परशुराम स्थित उसके घर के सामने बने हाते में से चोरी की कुल 12 बाइक को पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या उन्होंने चोरी की अन्य बाइकें कहीं और छिपाई हैं।

एसपी संकल्प शर्मा बोले

देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) ने बताया कि कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद किया है। साथ ही तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है। जनपद पुलिस वाहन चोरी गैंग के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेगी।

डीआईजी देंगे पुरस्कार

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि चोरी की बाइक बरामदगी के मामले में डीआईजी की तरफ से पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि सीओ सदर को भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस पुरस्कार से पुलिस बल का उत्साह बढ़ेगा।

Related posts

आज की बड़ी खबर : देवरिया के दो मुख्य मार्गों की चौड़ाई में नहीं होगा फेरबदल, पढ़ें मास्टर प्लान 2031 की सुनवाई के महत्वपूर्ण बिंदु

Harindra Kumar Rai

दूसरे कार्यकाल में पहली बार देवरिया आएंगे सीएम योगी : स्वागत और जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : फोर लेन होगा देवरिया-कसया रोड, कुशीनगर पहुंचना होगा आसान, पढ़ें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : एफएसटीपी निर्माण में गड़बड़ी पर डीएम सख्त, कमेटी गठित कर मांगी रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai

Deoria News : शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की देवरिया कार्यकारिणी का गठन, अखिलेश गोस्वामी अध्यक्ष और शोभा राय महामंत्री बनीं, देखें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

देवरिया : ‘मंदिरों में अय्याशी होती है,’ बरहज से सपा प्रत्याशी मुरली मनोहर के बिगड़े बोल

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!