खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया पुलिस ने 3 वाहन चोरों से 15 बाइक बरामद किया, टीम को पुरस्कृत करेंगे डीआईजी, जानें एसपी संकल्प शर्मा ने क्या कहा

Deoria news : देवरिया पुलिस (Deoria Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसओजी टीम​​​​​ और थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की 15 बाइक के साथ 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इस कामयाबी पर डीआईजी ने टीम को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया है।

दरअसल एसओजी टीम और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अपनी टीम के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में थे। इसी दौरान मुखबिर ने अष्टभुजा मंदिर के पास संदिग्ध व्यक्तियों के होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अगस्तपार अष्टभुजा मन्दिर के पास से 3 बाइक के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

देवरिया के निवासी हैं आरोपी

पुलिस की सख्त पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता 1-आलोक तिवारी पुत्र स्वर्गीय सत्यानन्द तिवारी निवासी धमऊर परशुराम थाना कोतवाली, 2-दीपू प्रजापति पुत्र रामसुमेर निवासी धमउर परशुराम और 3-मकालू उर्फ सद्दाम पुत्र लियाकत अली निवासी गौतमा थाना भाटपार रानी बताया।

यहां से की चोरी

अभियुक्त आलोक तिवारी के पास से बाइक अपाची बरामद की गई। इस संबन्ध में उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल लगभग 25 दिन पूर्व गोरखपुर- देवरिया बाईपास (Gorakhpur Deoria Bypass) से चोरी किया था। दूसरे अभियुक्त दीपू प्रजापति के पास से बरामद बाइक एचएफ डीलक्स के संबन्ध में उसने बताया कि इस बाइक को डेढ़ महीने पहले नवीन सब्जी मण्डी से चोरी किया था। तीसरे अभियुक्त मकालू उर्फ सद्दाम के पास से मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद हुई। सद्दाम ने बताया कि उसने लगभग तीन महीने पूर्व पलक लॉन बारात घर से इस बाइक को चोरी किया था।

12 बाइक बरामद

कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त आलोक तिवारी की निशानदेही पर ग्राम धमउर परशुराम स्थित उसके घर के सामने बने हाते में से चोरी की कुल 12 बाइक को पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या उन्होंने चोरी की अन्य बाइकें कहीं और छिपाई हैं।

एसपी संकल्प शर्मा बोले

देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) ने बताया कि कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद किया है। साथ ही तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है। जनपद पुलिस वाहन चोरी गैंग के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेगी।

डीआईजी देंगे पुरस्कार

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि चोरी की बाइक बरामदगी के मामले में डीआईजी की तरफ से पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि सीओ सदर को भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस पुरस्कार से पुलिस बल का उत्साह बढ़ेगा।

Related posts

एक लाख आबादी वाले यूपी के हर नगर में होगा एसटीपी : 2 साल में करोड़ों लोगों को सीवरेज समस्या से मिलेगी निजात

Swapnil Yadav

सलेमपुर स्टेशन पर शुरू हुआ इन दो मुख्य ट्रेनों का ठहराव : सांसद रविंदर कुशवाहा और मंत्री विजय लक्ष्मी ने दिखाई झंडी

Rajeev Singh

Deoria News : देवरिया के नए सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने संभाला कार्यभार, आईआईटी और आईआईएम से की है पढ़ाई

Sunil Kumar Rai

Deoria News : सीडीओ ने वैक्सीनेशन अभियान का लिया जायजा, इन केंद्रों का जाना हाल

Sunil Kumar Rai

Deoria News : डॉ धर्मेन्द्र सिंह सैंथवार को विधान परिषद प्रत्याशी बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी, सांसद – विधायक ने दीं शुभकामनाएं

Abhishek Kumar Rai

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा : भारी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!