खबरेंदेवरिया

Gorakhpur Siliguri Expressway : देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर के 111 गांवों की जमीन अधिग्रहित होगी, देखें तहसीलवार लिस्ट

Deoria news : गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur-Siliguri Greenfield Expressway) के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर तेजी आई है।

गोरखपुर से कुशीनगर, देवरिया होते हुए सिलीगुड़ी तक प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का सर्वे पूरा कर लिया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने 2 अगस्त को सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की थी।

84 किसी हिस्सा यूपी में है

विकास के इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए गोरखपुर मंडल के 3 जिलों के 111 गांवों में जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। 520 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का 84 किमी हिस्सा गोरखपुर मंडल से होकर गुजरेगा।

इन तहसील के गांवों की जमीन जाएगी

एक्सप्रेसवे तीन जिलों गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया के जिन 111 गांवों से गुजरेगा, उसमें गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा तहसील के 14, कुशीनगर के हाटा तहसील के 19, कसया तहसील के 13 व तमकुहीराज तहसील के 42 और देवरिया जिले के सदर तहसील के 23 गांव शामिल हैं।

गांवों को चिन्हित किया गया

सीएम द्विवेदी परियोजना निदेशक एनएचएआई कार्यालय गोरखपुर ने बताया कि सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना 2 अगस्त को जारी की गई है। प्राथमिक सर्वे के बाद जिन गांवों में अधिग्रहण प्रस्तावित है, उसे चिन्हित कर लिया गया है। हालांकि इसमें परिवर्तन संभव है। एक्सप्रेस-वे की जरूरत को देखते हुए 60 से लेकर 100 मीटर चौड़ाई में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चालू होने में 2-3 महीने का वक्त लग सकता है।

देवरिया जनपद में इन गांवों की जमीन जाएगी

तहसील सदर के अंतर्गत

रामपुर खास तप्पा तरकुल, विक्रम विशुनपुर, चिउरहा

बेलवा पाण्डे, वंसहिया, करज, जिगनी राजा, मुंडेरा उर्फ देउरवा

शाहजहांपुर, सोनबरसा, देसही देवरिया, जैसवली, पड़ियापारत पड़ियारपार

कोन्हवलिया भरथराय, चैनपुर, भिस्वा, भिस्वा तप्पा चकदेईया

पियरुआ महुअवा बजराटार, बालकुआ, मड़पा, मुंडेरा उर्फ बलुअही और

इमलिया उर्फ भगवानपुर आदि गांव शामिल हैं।

कुशीनगर जिले की लिस्ट

तहसील हाटा के अंतर्गत –

अवरवा, संखापार माफी, परसिया, अहिरौली, पिडरा, रामपुर सोहरौना, पड़री

पिपरा लालमन, मोतीपाकड़ श्रीकान्त, बेलवा, चतुरचक, मठिया

अहिरौली तप्पा बिंदुवार, अहिरौली तप्पा बछौली, बरवा, अहिरौली तप्पा वंचरा

मुंडेरा, भिस्वा मठवालागिर, बलुआ रामपुर श्रीपाल गांव शामिल हैं।

जबकि तहसील कसया में –

रजवाबर, कृपा पट्टी, देहवा पट्टी, धुधवलिया, दहारी पट्टी, मधुरिया

सरैया महंथ पट्टी सिरसिया खोहिया, धुरिया, महुअवा, अन्ध्या, कुड़वा उर्फ दिलीपनगर, सोहंग शामिल हैं।

एक्सप्रेसवे में तमकुहीराज तहसील के –

सपही खास, सपही बुजुर्ग, सपही खुर्द, चंद्रोटा, करमैनी, भैंसहा, गांगीटीकर

पड़री, किशुनदास पट्टी, महुअवा खुर्द, बतरौली, सपहा, सेमरा हरदो पट्टी, पाण्डेयपुर

बभनौली, खुदुरा अहिरौली, बनरहा पच्छिम पट्टी, अहिरौली तलवन्त शाही

बनरहा पूरब पट्टी, पकड़ियार पूरब पट्टी, हरखौली, सुमही मोहन सिंह, सुमही बुजुर्ग उर्फ मेहदिया

मेहदिया खुर्द, अहिरौली हनुमान सिंह, हाता, गौरी नरोत्तम, गौरी इब्राहिम, पकड़ियार पच्छिम पट्टी

परसा उर्फ सिरसिया एहतमाली, घघवा जगदीशपुर एहतमाली, संग्रामपुर

जगदीशपुर, मठिया, टडवा, दवनहा, कोटवा, जवही दयाल, पकड़ी गोंसाई

कितामल ताल, सपही, बसन्तपुर राजा आदि गांवों की भूमि अधिग्रहित होगी।

गोरखपुर जनपद के इन गांवों में होगा अधिग्रहण

चौरीचौरा तहसील के

बिसम्भरपुर, पकड़ी, मठिया बुजुर्ग, बेलवा बुजुर्ग

मठिया पचपेड़, माड़ापार, आराजी बसडीला, डुमरीखास,

बढ़या बुजुर्ग ब्राहिमपुर, मलमलिया, भटगांवा, बैकुंठपुर, छपरामंसूर गांवों में भूमि अधिग्रहण होगा।

23 गांवों की जमीन जाएगी

डीपीआर के मुताबिक गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की कुल प्रस्तावित लंबाई 519 किलोमीटर (करीब 600 किलोमीटर अनुमानित) है। इसमें से 84 किलोमीटर का हिस्सा गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर जनपद में पड़ेगा। करीब 416 किलोमीटर हिस्सा बिहार से गुजरेगा। इसकी शुरुआत गोरखपुर में प्रस्तावित रिंग रोड के जगदीशपुर से होगी। वहां से यह एक्सप्रेस-वे सदर तहसील के करीब 23 गांवों से होता हुआ कुशीनगर और फिर बिहार के गोपालगंज जिले में पहुंचेगा।

इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे का पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा, इसलिए इसका निर्माण आबादी वाले क्षेत्रों से दूरी बनाकर किया जाएगा। एक्सप्रेसवे यूपी के गोरखपुर से शुरू होकर देवरिया, कुशीनगर और बिहार के गोपालगंज, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज और मधेपुरा होते हुए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक जाएगा।

30,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित है

इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे का निर्माण भारत माला योजना के तहत कराया जाएगा। इसके मुताबिक जनपद में आर्थिक गलियारा एवं इंटर कॉरिडोर तथा फोरलेन की सड़क निर्मित होगी। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण, रखरखाव व प्रबंध परिचालन के लिए केंद्र सरकार नेशनल हाईवे एक्ट के तहत भूमि अधिग्रहित करेगी। गोरखपुर-सिलिगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा। इसके लिए 30,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित है।

Related posts

उसरा बाजार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से मिलेंगे कई लाभ : पोल्ट्री उद्योग को मिलेगी गति, डीएम ने 15 दिन का दिया वक्त

Rajeev Singh

जरूरत : सांसद-विधायक के खिलाफ दाखिल याचिका की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, याची ने दी ये दलील

Abhishek Kumar Rai

अच्छी खबर : देवरिया में हाट बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़, स्वयं सहायता समूह के उत्पाद पसंद कर रहे लोग

Abhishek Kumar Rai

अवसर : 9-12 तक के विद्यार्थियों को मिलेगा पीएम स्कॉलरशिप अवार्ड, 11 सितंबर तक करें आवेदन, इसी महीने होगी परीक्षा

Sunil Kumar Rai

संगठन चलाने के लिए जरूरी पांच क : एमएलसी अनूप गुप्ता ने बताया मतलब, बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया ज्ञान

Sunil Kumar Rai

देवरिया के 5 एफपीओ को मिली पराली एकत्र करने की जिम्मेदारी : किसानों को होगी अतिरिक्त आय, डीएम ने की बैठक

Rajeev Singh
error: Content is protected !!