खबरेंदेवरिया

दुःखद: देवरिया में बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा, पुरानी रंजिश में पहले भी हुआ था खूनी खेल

Deoria News : देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाली रात बन गई। यहां पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। बीच-बचाव करने गए एक किशोर को भी चोटें आई हैं सीओ सिटी श्रीयस त्रिपाठी समेत अन्य वरिष्ठ अफसरों ने शनिवार की सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जानकारी के मुताबिक जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के मदारीपट्टी गांव में कालिका सिंह की एक दूसरे परिवार से लंबे समय से रंजिश चल रही है। 4 दिन पहले ही दोनों पक्षों में पंचायत हुई थी, लेकिन उसमें मामला नहीं सुलझ सका था। इसी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।

घात लगाकर बैठे थे
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे मृतक कालिका सिंह (65 वर्ष) खेत की तरफ शौच करने गए थे। आरोपी पक्ष पहले से ही घात लगा कर बैठा था और उन्हें देखते ही उन पर लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया। आरोपियों ने पीट-पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया।

रास्ते में हुई मौत
कालिका सिंह की दर्द भरी चीख – पुकार सुनकर गांव के लोग वहां इकट्ठा हुए। परिजन उन्हें आनन-फानन में सीएचसी तरकुलवा ले गए, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर गोरखपुर जा रहे थे, मगर रास्ते में उनकी मौत हो गई।

पुलिस तैनात है
इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। हालात की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एक्शन लेते हुए आरोपी पक्ष के 3 लोगों को हिरासत में लिया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल शांति बनी हुई है।

हुई थी हत्या
गांव के इन दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। 6 साल पहले साल 2016 में भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। तब एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। पर किसी को यह भान न था कि 6 साल बाद 2022 में एक दूसरे बुजुर्ग की भी प्रतिशोध में पीट-पीटकर हत्या कर दी जाएगी।

Related posts

नगर निकाय चुनाव : योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को दी मंजूरी, 11 अप्रैल को होगी सुनवाई

Swapnil Yadav

Ganga Expressway Latest Update : गंगा एक्सप्रेसवे के ग्राउंड वर्क में आई तेजी, मिट्टी का 74 प्रतिशत कार्य पूरा

Harindra Kumar Rai

बड़ी खबर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने करोड़ों लोगों को दी सौगात, पिछली सरकारों से पूछे सवाल

Sunil Kumar Rai

अब वैश्विक फलक पर चमक बिखेरेंगे यूपी के दुग्ध उत्पाद : 40 लाख तक की सहायता देगी योगी सरकार, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

अवसर : 21 अप्रैल को राजकीय पॉलिटेक्निक में अप्रेंटिस मेले का होगा आयोजन, 40 बड़ी कंपनियां देंगी मौका

Abhishek Kumar Rai

देवरिया के 148 गांवों में पाइप लाइन बिछाने में बाधा बनी जमीन : पीडब्ल्यूडी ने लगाया बड़ा अड़ंगा, जानें अब क्या होगा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!