उत्तर प्रदेशखबरें

Agnipath Scheme : आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने अग्निपथ योजना को बताया धोखा, युवा आक्रोश सम्मेलन आयोजित करेगी पार्टी

Uttar Pradesh : राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय (Ramashish Rai) ने भारत सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को युवाओं के साथ राष्ट्रीय धोखा बताया है। इस योजना के तहत सेना में युवाओं की 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी। इसके विरोध में पूरे देश में 2 दिनों से जमकर बवाल हो रहा है।

ज्ञापन सौंपेंगे
अग्निपथ योजना पर पक्ष रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरएलडी 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपेगी और केंद्र सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताएगी। पार्टी राष्ट्रपति से अनुरोध करेगी कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना वापस करने के लिए आदेशित करें।

10 दिन इंतजार करेगी पार्टी
उन्होंने कहा कि 10 दिन तक राष्ट्रीय लोक दल केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार करेगी। अगर भारत सरकार ने अग्निपथ योजना वापस नहीं ली, तो 28 जून से देश और प्रदेश के हर क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक दल युवा आक्रोश सम्मेलन आयोजित करेगी। इसमें युवाओं की राय जानी जाएगी और उसके मुताबिक योजना बनाई जाएगी।

मजाक कर रही है
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार युवाओं के साथ बड़ा धोखा कर रही है। भले ही सरकार उनके बराबर अंशदान देकर उन्हें 4 साल बाद 11 लाख रुपए देगी, लेकिन देश की सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं को किसी भी तरह की पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा या कैंटीन का लाभ नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है।

पुनर्विचार करे सरकार
उन्होंने कहा कि भारत सरकार और रक्षा मंत्री को अग्नि पथ योजना के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए। देश की सेवा करने वालों को किसी भी तरह से संविदा कर्मी का रूप देना ठीक नहीं होगा। सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा करते हैं। उन्हें संविदा कर्मी की संज्ञा मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related posts

Deoria News : सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन, जानें किन्हें मिलेगा यह अवार्ड

Abhishek Kumar Rai

शलभ मणि त्रिपाठी ने किया बैरक का शिलान्यास : बोले-योगी सरकार में पुलिसकर्मियों को मिल रही बेहतर सुविधा

Swapnil Yadav

Nagar Nikay Election 2022 : डीएम और एसपी ने जिला पंचायत भवन-नगर पालिका परिसर में तैयारियों का लिया जायजा, पढ़ें पूरी प्लानिंग

Abhishek Kumar Rai

बार काउंसिल से चीफ जस्टिस तक का सफर : न्यायमूर्ति यूयू ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, इसी महीने संभालेंगे कार्यभार

Harindra Kumar Rai

Kakori Train Action : काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों को भाजपाइयों ने किया नमन, जानें सरकार ने क्यों बदला नाम

Abhishek Kumar Rai

योगी सरकार ने दिए डिजिटल क्रॉप सर्वे में तेजी लाने के आदेश : 21 जिलों के सभी गांवों में समय के अंदर पूरा होगा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!