खबरेंदेवरिया

14 जनवरी से देवरिया में मनाया जाएगा रामोत्सव : सभी मंदिरों से बहेगी रामभक्ति की बयार, जानें क्या रहेगा खास

Deoria News : जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया है कि 14 से 22 जनवरी तक जनपद के प्रमुख मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्वलन, दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित मानस का पाठ, सुन्दरकाण्ड, नगर संकीर्तन, कलश यात्रा आदि कार्यक्रम नगर निकायों, नगर पालिका, समस्त विकास खंड क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित मंदिरों में आयोजित किये जायेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया है कि रामोत्सव का उद्देश्य रामायण में उल्लिखित भगवान श्रीराम जी के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों से आम जन मानस को इस अभियान से जोड़ा जाना है। इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण / रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यकम भी आयोजित किये जाने हेतु नोडल अधिकारी अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं।

नगर निकायों / नगर पालिका में अवस्थित उक्त प्रमुख मंदिरों के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी तथा संबंधित तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार विकास खण्डों हेतु संबंधित बीडीओ को नोडल एवं एडीओ पंचायत को सहायक नोडल नामित किया गया है।

नामित अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन 14 से 22 जनवरी तक सुनिश्चित करायेंगे एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक दलों का चयन कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ मूर्त रुप देंगे। उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए जनपद स्तर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), देवरिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

इस अवसर पर नगर निकायों एवं विकास खण्डों में संकीर्तनों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय भजन / कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुए नगरों एवं विकास खण्डों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, आशा बहुएं, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक आदि का सहयोग लिया जाएगा।

स्वच्छता का विशेष अभियान की होगी शुरुआत
जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे जनपद में स्थित सभी कार्यालयों में आगामी 14 से 21 जनवरी के मध्य स्वच्छता का विशेष अभियान की शुरुआत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सभी कार्यालय भवनों को 22 से 26 जनवरी के बीच प्रकाशित किया जाय। उन्होंने शुभारम्भ के दिन जनपद में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने को कहा है।

Related posts

डीएम और एसपी ने विधायक संग सुनीं जन समस्याएं : सास-बहू से जुड़ी एक शिकायत ने खींचा सभी का ध्यान

Swapnil Yadav

सहूलियत : अब तहसील दिवस में भी बनेगा दिव्यांग प्रमाण पत्र, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दिया आदेश

Sunil Kumar Rai

दु:खद खबर : देवरिया में बिजली गिरने से दो साल के मासूम की मौत, पूरा गांव गम में डूबा

Abhishek Kumar Rai

गलत बिलिंग पर तत्काल एक्शन ले रही योगी सरकार : विधानसभा में दी बिजली से जुड़ी ये बड़ी जानकारी

Rajeev Singh

डेढ़ महीने में 3 करोड़ से अधिक कृषि भूमि पर पैदावार का सर्वे करेगी योगी सरकार : दो चरणों में होगी खरीफ फसलों की ‘ई-पड़ताल’

Sunil Kumar Rai

देवरिया की सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवार घोषित : अलका सिंह को फिर मिला मौका, पढ़े पूरी लिस्ट

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!