खबरेंदेवरिया

देवरिया कुष्ठ कार्यालय का हाल : हस्ताक्षर कर गायब मिले 4 कर्मचारी, सीडीओ ने की सख्त कार्रवाई

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (deoria cdo ravindra kumar) ने शुक्रवार पूर्वान्ह 11.30 बजे विकास भवन प्रांगण में स्थित जिला कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यालय के समस्त कर्मचारी कार्यालय के बाहर आग तापते हुए मिले। कार्यालय के अन्दर मात्र विवेक कुमार पीएमयू उपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में पाया गया कि यह सक्षम स्तर से प्रमाणित नहीं है।

इससे प्रतीत होता है कि जिला कुष्ठ अधिकारी देवरिया नियमित रूप से इस कार्यालय में नहीं बैठते हैं, जो इनकी लापरवाही का द्योतक है। जिला कुष्ठ अधिकारी को निर्देशित किया है कि इसके संबंध में अपना स्पष्टीकरण 3 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें। निरीक्षण के समय जो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए, उनमें उपेन्द्र दत्त राय एनएमएस, महाशय प्र० तिवारी एनएमएस, अंजनी किशोर श्रीवास्तव, प्र०स० (6 जनवरी 2023 से लगातार अनुपस्थित), जुबैदा खातुन स्वीपर शामिल हैं।

जुबैदा खातुन की उपस्थिति कालम में प्रजेंट लिखा गया है। लेकिन  जब बुलाया गया तो वह अनुपस्थित पायी गयीं। कार्यालय स्टाफ ने बताया कि यह नहीं आती हैं तथा इनके स्थान पर इनके पति सफाई करते हैं। यह स्थिति शासकीय नियमों के विपरीत है। सीडीओ ने जिला कुष्ठ अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई करते हुए अपनी सुस्पष्ट आख्या 03 दिन के अन्दर प्रेषित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कुष्ठ अधिकारी को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारियों का आज एवं अंजनी किशोर श्रीवास्तव, प्र०स० का 6 जनवरी से 12 जनवरी तक का वेतन बिना मुख्य विकास अधिकारी के अनुमति से आहरित न करें। साथ ही संबंधित अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित आख्या प्रेषित करें।

Related posts

गोरखपुर : सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया शुभारंभ, निवासियों को एक जगह मिलेगी ‘ट्रिपल डी’ सुविधा

Abhishek Kumar Rai

डीएम ने की पशुपालन विभाग की समीक्षा : इन दो नस्ल के मवेशियों के पालन को किया प्रोत्साहित

Satyendra Kr Vishwakarma

अमृत महोत्सव : देवरिया भाजपा ने बाइक तिरंगा रैली से लोगों को किया जागरूक, एमएलए शलभ मणि बोले – यह मां भारती के प्रति हमारी भक्ति दिखाता है

Sunil Kumar Rai

किसानों के हितों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : सीएम योगी

Sunil Kumar Rai

UP Election-2022 : सीएम योगी ने सपा और आतंकवाद का जोड़ा रिश्ता, दिया ये बड़ा बयान

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : मानव स्थली पब्लिक स्कूल में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह, किया सम्मानित

Shweta Sharma
error: Content is protected !!