Deoria News : सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम गोरखपुर क्षेत्र के देवरिया डिपो में संविदा चालकों का भर्ती करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इच्छुक अभ्यर्थी देवरिया डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
अर्हता के संबंध में उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी 8वीं पास होना चाहिए। उसे दो वर्ष पुराना भारी वाहन चलाने का लाइसेंस प्राप्त हो, लम्बाई न्यूनतम 05‘ 3’’ होनी चाहिए। इच्छुक को आधार कार्ड एवं एक फोटो टेस्ट के समय लाना अनिवार्य है।
चयनित को 1.59 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जायेगा। प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी व 5000 किमी कवर करने पर रुपये 3000/-प्रतिमाह/ पीएफ/ नाइट भत्ता का प्रोत्साहन एवं 5 लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश निगम देवरिया डिपो तथा मोबाइल नम्बर 8004918387 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस के अवसर पर आयोजित होगा कार्यक्रम
वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने बताया कि पेंशनर्स दिवस के अवसर पर 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि आयोजन में समस्त कार्यालयाध्यक्ष अथवा कार्यालय के वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने जिले के सभी पेंशनर्स संगठनों से अनुरोध किया है कि उक्त अवसर पर पेंशन से संबंधित समस्याओं से अवगत कराएं एवं सुझाव भी दें। समस्त विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष इस अवसर पर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहेंगे।