खबरेंदेवरिया

Deoria News : भारत विकास परिषद की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, पढ़ें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

Deoria News : भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad, Deoria) की देवरिया शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह शनिवार को दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की छवि पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi) ने माल्यार्पण किया।  

ये रहे विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तमकुही राज विधानसभा के विधायक डॉ असीम राय, काशी प्रांत से आए क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव प्रमोद राम त्रिपाठी जी, क्षेत्रीय महासचिव नवीन श्रीवास्तव एवं प्रांतीय संगठन मंत्री मधुसूदन पांडे तथा प्रांतीय संरक्षक डॉ आरपी शुक्ला जी उपस्थित थे।

देवरिया शाखा का गठन हुआ

देवरिया जनपद के महर्षि देवराहा बाबा स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार बरनवाल भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल थे। उन्हीं की प्रेरणा से भारत विकास परिषद देवरिया शाखा का गठन हुआ है। मंच सज्जा के बाद वंदे मातरम के सामूहिक गायन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत उद्बोधन अतुल बरनवाल ने किया।

शपथ दिलाई

भारत विकास परिषद का विस्तार परिचय क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव प्रमोद राम त्रिपाठी ने दिया। मधुसूदन पांडे ने नई टीम के सभी सदस्यों को संकल्प दिलवाया। उसके बाद डॉक्टर आरपी शुक्ला ने दायित्वधारियों का दायित्व ग्रहण करने की शपथ दिलाई। क्षेत्रीय महासचिव नवीन श्रीवास्तव ने भारत विकास परिषद देवरिया शाखा को चार्टर प्रदान किया। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन बरनवाल ने अपनी टीम की घोषणा की और उन्हें शपथ दिलाई।

इसमें –

-नवनीत अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष

-अतुल बरनवाल को कनिष्ठ उपाध्यक्ष

-शरद अग्रवाल को सचिव

-गौरव गोयल को कोषाध्यक्ष

-कृष्णा गोयल को उप सचिव

-राजकुमार गुप्ता सेवा प्रकल्प प्रमुख

-ऋषि वर्मा भारत को जानो प्रतियोगिता प्रकल्प प्रमुख एवं

-शिखा बरनवाल को महिला संयोजिका के रूप में पद व गरिमा की शपथ दिलाई।

विधायक डॉ असीम राय ने सभा को संबोधित किया

उसके बाद नव निर्वाचित सचिव शरद अग्रवाल ने अपने वर्ष 2022 में किए जाने वाले कार्यों की घोषणा की एवं अपनी कार्य योजना अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत किया। इसके बाद दायित्व ग्रहण समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ असीम राय ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि भारत विकास परिषद हमारे देश में काफी वर्षों से अपनी सेवा दे रही है। आज यह जानकर बहुत ही खुशी हुई कि देवरिया शाखा का आज गठन हुआ।

30 वर्ष से जुड़े हैं

आशीर्वाद के रूप में उन्होंने बताया कि मैं विगत 30 वर्षों से भारत विकास परिषद से जुड़ा हुआ हूं और उनके प्रति कार्यों में सक्रिय रुप से सहयोग करता हूं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी ने नई टीम भारत विकास परिषद के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को बधाई दी।

नशा मुक्ति आंदोलन को भी जगह दें

उन्होंने कहा कि अगर यह टीम देश को, राज्य को और अपने जिले को आगे की तरफ ले जाना चाहती है, तो अपने कार्यों में नशा मुक्ति आंदोलन को भी एक विशेष रूप से स्थान दे। उसके लिए कार्य करे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को नितिन बरनवाल एवं शरद अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया। धन्यवाद ज्ञापन शिखा बरनवाल महिला संयोजिका ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

भारत विकास परिषद की पूरी टीम ये है –

-नितिन बरनवाल अध्यक्ष

-नवनीत अग्रवाल उपाध्यक्ष

-अतुल बरनवाल उपाध्यक्ष

-शरद अग्रवाल सचिव

-कृष्णा गोयल सह सचिव

-राजकुमार गुप्ता सेवा प्रकल्प प्रमुख

-ऋषि वर्मा भारत को जानो प्रतियोगिता प्रकल्प प्रमुख

-शिखा बरनवाल महिला संयोजिका एवं

सदस्य के रूप में

-पवन झुनझुनवाला

-आशीष कनोडिया

-अमित बरनवाल चिंटू

-सरबजीत सिंह

-योगी अरोरा

-अमन बरनवाल

-मुरली सिंह

-खुशबू बरनवाल

-सूरज सिंह

-डॉ मनीष तिवारी

-डॉ संजय जायसवाल

-आशुतोष मरोदिया

-मयंक अग्रवाल

-पीयूष अग्रवाल

-सुमित राजगढ़िया

-डॉ अमित बरनवाल

-अमित बरनवाल

-अभिषेक सिंह चयनित किए गए।

Related posts

देवरिया में 100 दिव्यांगजनों को मिली ट्राईसाइकिल : सांसद रविंद्र कुशवाहा ने किया वितरण, जानें क्या कहा

Abhishek Kumar Rai

सीएम सिटी गोरखपुर में 14 साल की किशोरी से दरिंदगी : 3 युवकों ने बंधक बनाकर तीन दिन तक किया रेप

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह का पैतृक गांव में हुआ जोरदार स्वागत, ग्रामीणों ने की थी पूरी तैयारी 

Sunil Kumar Rai

सेंट जेवियर्स स्कूल में हुई प्रतियोगिता : जिला संयोजक बोले- प्रधानमंत्री की मंशा बेखौफ परीक्षा में बैठें छात्र

Abhishek Kumar Rai

Vikram Gokhle Death : दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन, हिंदी और मराठी सिनेमा में अमिट रहेंगे उनके किरदार

Abhishek Kumar Rai

सुनाई देने में हो परेशानी तो कराएं इलाज : डॉ डीएस सिंह ने बताई वजहें, सीडीओ ने की ये अपील

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!