खबरेंदेवरिया

Syama Prasad Mukherjee : सांसद ने देवरिया में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का किया अनावरण

Deoria News : ‘आज यदि कश्मीर में अनुच्छेद 370 नहीं है, दो झंडे नहीं हैं तो इसका श्रेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mukherjee) को जाता है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे। उनका नारा था एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नही चलेगा।’

ये बातें सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi MP) ने न्यू कालोनी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में लगी उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने 1929 में राजनीति में कदम रखा और बंगाल विधान परिषद के सदस्य बने।

वटवृक्ष बन चुका है

उन्होंने कहा कि वह देश के पहले उद्योग मंत्री थे, लेकिन उन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 और नेहरू-लियाकत समझौते का विरोध किया। विरोध के चलते नेहरू सरकार से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद उन्होंने भारतीय जनसंघ के रूप में जो वृक्ष लगाया, वही आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में वटवृक्ष बन चुका है।

कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणादायी है

भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होकर आज करोड़ों कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ कर राष्ट्र सेवा में लगे हैं। उनका पूरा जीवन भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणादायी है। आज उस महान व्यक्तित्व की प्रतिमा के अनावरण में सहभागी बनकर हम सभी अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं।

पूरा कर रहे कार्यकर्ता

पूर्व एमएलसी और पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देश के उत्थान, प्रगति और विकास के लिये देखा था, उसे भाजपा की सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता अपने मेहनत और परिश्रम से पूरा कर रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुये कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आभार जताया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान ईओ नगर पालिका रोहित सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे, पूर्व जिला महामंत्री संजय राव, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय, नित्यानंद पाण्डेय, दुर्गेशनाथ त्रिपाठी, अनिल गुप्ता, पवन कुमार मिश्र, एडवोकेट अमित कुमार दूबे, वीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र जायसवाल बंटी, प्रीति त्रिपाठी, विष्णु अग्रवाल, गंगा शरण पाण्डेय, राधेश्याम शुक्ला, प्रवीण निखर, राजेश कुशवाहा, तेजबहादुर पाल, रत्नेश्वर गर्ग आदि रहे।

Related posts

डीएम ने एसटीपी की भूमि का किया निरीक्षण : जल निगम के दो अफसरों का रोका वेतन, इस वजह से हुए नाराज

Rajeev Singh

हमने अभी प्रदेश का परसेप्शन बदला है, अब पहचान बदलेंगे : सीएम योगी आदित्यनाथ

Harindra Kumar Rai

देवरिया में रविवार को रहेगी कार्यक्रमों की धूम : भारतीय भाषा उत्सव में इस महाकवि को याद करेगा देश

Rajeev Singh

अगस्त अंत तक अटल आवासीय विद्यालयों में पठन-पाठन की तैयारी : वर्ल्ड क्लास स्कूल में पढ़ेंगे वंचित होनहार बच्चे

Shweta Sharma

खुशखबरी : 14 सितंबर को देवरिया में लगेगा रोजगार मेला, 20 से ज्यादा कंपनियां हजारों को देंगी नौकरी, ये कर सकेंगे आवेदन

Sunil Kumar Rai

DEORIA : आवास योजना में फेल 5 ब्लॉक खंड को कारण बताओ नोटिस जारी, 8 जून की डेडलाइन तय

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!