खबरेंदेवरिया

देवरिया को मिला 480 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का तोहफा : सीएम योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास, देखें

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को देवरिया में 480 करोड़ रुपये की 223 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास राजकीय इंटर कालेज देवरिया (Government Inter College Deoria-GIC Deoria) में किया तथा भलुअनी ब्लॉक के बहोर धनौती में नवनिर्मित स्व मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लागत 216.23 लाख का लोकार्पण वैदिक मंन्त्रोच्चार के साथ किया।

जनपद पहुंचे सीएम ने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे कृषि, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/ चाबी एवं छात्राओं में स्मार्ट फोन का भी वितरण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की लगायी गयी स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन कराया। 3 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साईकिल वितरित की।

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाओ में –
-तहसील भाटपार रानी के मल्हना-मल्हनी में स्टेडियम
-बरहज तहसील में राप्ती एवं घाघरा नदी के संगम स्थल से ग्राम कुर्ह परसिया तक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य
-घाघरा नदी के बाएं तट पर निर्मित तुर्तीपार चुरिया तटबंध के किमी. 7.800 से 8.100 के मध्य कटाव निरोधक कार्य
-छोटी गण्डक नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम समूह जिगिना मिश्र, भरहे चौरा एवं ग्राम तेनुवा के पास बाढ़ सुरक्षात्मक कटाव निरोधक कार्य
-क्लब घर में पार्क एवं मल्टीपरपज हॉल
-राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रपुर, रामपुर कारखाना क्षेत्र में प्यासी मझौली मार्ग पर छोटी गंडक नदी पर सेतु
-त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत ग्राम पचलड़ी-तिघरा जमीनदारी बंधा मार्ग का निर्माण
-यूपी 2086 रुद्रपुर-गौरीबाजार रोड से झिरुआ चौराहा वाया नकटा नाला मार्ग शामिल है।

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाओ में –
-कंचनपुर-गोरयाघाट मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
-राप्ती नदी के बाएं तट पर निर्मित तिघरा-मराठी तटबंध के किमी 15.000 से 15.500 के मध्य ग्राम इकौना कटान स्थल पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य
-गुर्रा नदी के दाएं तट पर स्थित पचलड़ी तटबंध के ग्राम रतनपुर के पास किमी. 2.700 से 2.950, किमी 3.050 से 3.300 एवं ग्राम ईश्वरपुरा के पास किमी. 5.250 से 5.450 के मध्य कटाव निरोधक कार्य तथा किमी. 1.600 से 3.300 के मध्य डौला बंध पुनर्स्थापना कार्य
-घाघरा नदी के बाएं तट पर स्थित चुरिया कटान स्थल
-तुर्तीपार चुरिया तटबंध के डाउन स्ट्रीम में किमी 2.300 से 2.700 के मध्य चुरिया नदौली ग्राम समूह का कटाव निरोधक कार्य
-घाघरा नदी के बाएं तट पर निर्मित तुर्तीपार चुरिया तटबंध के किमी 3.800 से 4.250 के मध्य स्थित ग्राम तकिया- धरहरा का कटाव निरोधक कार्य
-भटनी में पूर्वी समपार संख्या-115 स्पेशल पर 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु
-महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 30 बेडेड ट्रॉमा सेंटर, 20 बेडेड बर्न वार्ड एवं 20 बेडेड टॉक्सिकोलॉजी वार्ड
-यूपी 2088 टी-4 भलुअनी से महुई श्रीकांत मार्ग, यूपी 20137 टी-8 पैना गढ़ौला-भुली पिपरा-भेड़वा धौला पंडित मार्ग सम्मिलित है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि के अन्तर्गत तृतीय किश्त 50 हजार का चेक वितरण छट्ठू गुप्ता को, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत रुकमणी देवी को आवास की चाबी, फार्म मशीनरी बैंक योजनान्तर्गत रणजीत सिंह व गुरुदयाल निषाद को सांकेतिक ट्रैक्टर की चाबी, बीज मिनीकिट वितरण के अन्तर्गत मडुआ बीज उदयभान दूबे व सुनील कुमार मणि को वितरित किया।

सीएम ने अंकिता शुक्ला एवं श्रेया त्रिपाठी को टेबलेट, सरस्वती देवी एवं प्रतिभा वर्मा को घरौनी, कन्या विवाह सहायता योजना के तहत राम नारायण प्रसाद को स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत पूनम देवी एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत शीला देवी को चाबी वितरित किया।

एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना के अन्तर्गत हुस्नारा को कढाई मशीन एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत कुमारी रोशनी को सिलाई मशीन वितरित किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत फर्नीचर उद्योग हेतु 50 लाख रुपए का चेक अनिल कुमार शर्मा को वितरित किया गया। अशोक, हरिशंकर गुप्ता एवं बृजेश कुमार यादव को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण किया गया।

इस अवसर पर सदर विधायक विधायक शलभ मणि ने गदा, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने ओडीओपी के मोतियों से बना 5 घोड़ों के रथ का स्मृति चिन्ह, भाजपा जिला अध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सहजानंद राय ने नटराज की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रुप में मुख्यमंत्री को दी।

देवरिया में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम को बरहज विधायक दीपक मिश्रा, रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, बास गांव सांसद कमलेश पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष पं गिरीश चन्द्र तिवारी, एमएलसी रतनपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, भाजपा पदाधिकारी सुनील गुप्ता, पूर्व विधायक फाजिल नगर गंगा सिंह कुशवाहा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी जन समूह उपस्थित रहे।

नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोर धनौती का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद में कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले भलुअनी ब्लाक के बहोर धनौती गांव पहुंचकर 2 करोड 16 लाख की लागत से स्व. मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण विधिवत पूजन अर्चन के साथ किया। मुख्यमंत्री ने पूजन अर्चन के बाद प्राथमिक विद्यालय बहोर धनौती की कक्षा चार की छात्रा से फीता कटवाकर पीएचसी का शुभारम्भ कराया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य केन्द्र पर हेल्थ एटीएम सहित ओपीडी, डिलेवरी प्वाइंट, वार्ड, योग कक्ष, दवा वितरण काउंटर का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य से क्षेत्र के लोगों को जांच और इलाज की अच्छी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीपीएम पूनम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

शलभ मणि त्रिपाठी के एक साल : चरियांव-खैराबनुआ सहित दर्जनों गांवों की सड़कें सुधरीं, अधिवक्ताओं और पुलिस…

Abhishek Kumar Rai

आधी-अधूरी तैयारी के साथ हुई समिति की बैठक : विधायकों ने की भर्त्सना, जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी

Swapnil Yadav

यूपी में इन बच्चों को भी मिलेगा अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ : शासन से मिली एनओसी

Shweta Sharma

देवरिया में यूपी बोर्ड-2023 परीक्षा के टॉपर्स का हुआ सम्मान : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक और डीएम ने ऐसे बढ़ाया उत्साह

Sunil Kumar Rai

आरोग्य भारती ने लोगों को वितरित की औषधि : इन औषधियों का प्रयोग कर बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

Abhishek Kumar Rai

पहल : देवरिया की सभी ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे 75 पौधे, 75 तालाबों का होगा निर्माण, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!