खबरेंदेवरिया

Deoria Master Plan 2031 : मास्टर प्लान 2031 पर सुझाव देने का आज अंतिम मौका, सड़क चौड़ीकरण पर उठे सवाल

Deoria News : देवरिया मास्टर प्लान 2031 (Deoria Master Plan 2031) के प्रारूप पर आपत्ति और सुझाव देने की आज अंतिम तिथि है। शनिवार, 18 जून से आपत्ति और सुझाव स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने लोगों की सहूलियत के लिए नगर पालिका परिसर में मास्टर प्लान के प्रारूप की प्रदर्शनी लगाई है।

400 ने दी आपत्ति और सुझाव

प्रदर्शनी में प्रशासन के कर्मचारी लोगों को जानकारी दे रहे हैं। उनके आपत्ति और सुझाव रजिस्टर में दर्ज हो रहे हैं। प्रशासन पहले आपत्तियों को निपटाएगा। उसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। देवरिया महायोजना 2031 के प्रारूप पर अब तक 401 लोगों ने आपत्ति और सुझाव दिए हैं।

चौड़ी होंगी सड़कें

रिकॉर्ड के मुताबिक ज्यादातर आपत्तियां शहर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर हैं। दरअसल मास्टर प्लान के मुताबिक शहर की सड़कों के साथ-साथ देवरिया हाटा, देवरिया – गोरखपुर समेत अन्य मार्गों का चौड़ीकरण होना है। इससे सड़क पर बसे दुकानदारों और भवन स्वामियों में हड़कंप मचा है। चौड़ीकरण के दौरान दुकानें और मकान ध्वस्त किए जाएंगे।

पार्किंग पर उठाए सवाल

इससे खौफ खाए लोग नगरपालिका में रोज पहुंच रहे हैं और सड़क चौड़ीकरण को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। कुछ निवासियों ने एसएसबीएल इंटर कॉलेज के पास प्रस्तावित पार्किंग स्थल को लेकर आपत्ति जताई है। कई मास्टर प्लान के तहत तैयार किए गए मैप को लेकर संतुष्ट नहीं हैं।

शाम 5 बजे तक दें सुझाव

मास्टर प्लान 2031 के प्रारूप पर आज अंतिम दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लोग अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज करा सकते हैं। लिखित आपत्ति और सुझाव देने वाले लोगों को रसीद दी जा रही है। प्रशासन हर एक्टिविटी का रिकॉर्ड रख रहा है।

ये है प्रस्तावित

दरअसल मास्टर प्लान के मुताबिक शहर में नाला किनारे ग्रीन बफर, पोखरे किनारे ग्रीन बेल्ट, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, पर्यावरण के अनुरूप व्यवस्थाएं की जाएंगी। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पार्क, प्ले ग्राउंड, इंडस्ट्रियल एरिया भी बेहतर हो जायेंगे। लेकिन दुकानदारों और भवन स्वामियों का पूरा ध्यान सड़क चौड़ीकरण को ओर है। हालांकि नागरिकों के सुझाव और आपत्तियों के निपटारे के बाद ही मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।

गांवों को मिलेगा तौहफा

मास्टर प्लान 2031 के अंतरिम प्रारूप में शहर को अत्याधुनिक बनाने की झलक दिखाई दे रही है। सड़कों की चौड़ाई के साथ-साथ हरी पट्टी और फैसिलिटी जोन का प्रस्ताव किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंशा के मुताबिक शहर के दायरे से बाहर के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी व्यावसायिक, सामाजिक और आर्थिक सुविधाएं प्रस्तावित की गई हैं।

दो बाईपास बनेंगे

मास्टर प्लान 2031 में शहर के दोनों तरफ 60 मीटर चौड़े बाईपास निर्मित करने का सुझाव दिया गया है। इसमें सोनू घाट से रुद्रपुर मार्ग होते हुए एक बाईपास गोरखपुर को जाएगा। जबकि दूसरा सोनू घाट से कसया और हाटा होते हुए सीएम सिटी पहुंचेगा। सभी प्रस्तावित राष्ट्रीय, राज्यीय राजमार्गों और बाईपास के दोनों तरफ 30 मीटर की हरी पट्टी बनेगी। इसके बाद सुविधा जोन बनेंगे। इसके लिए 1273.6 7 हेक्टेयर भूमि की जरूरत पड़ेगी। कैनाल मार्ग की चौड़ाई 24 मीटर होगी। साथ ही देवरिया शहर समेत जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा।

मास्टर प्लान के मुताबिक इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण –

नामवर्तमान चौड़ाईप्रस्तावित
देवरिया-हाटा रोड25-33 मीटर36 मीटर
अबूबकर नगर रोड4-7 मीटर18 मीटर
हनुमान मंदिर रोड6-10 मीटर18 मीटर
नगर पालिका रोड5-11 मीटर18 मीटर
मालवीय रोड13-20 मीटर24 मीटर
कचहरी-हनुमान मंदिर रोड9-10 मीटर18 मीटर
शिशु मंदिर रोड5-8 मीटर18 मीटर
कोतवाली रोड6-7 मीटर24 मीटर
मोतीलाल रोड8 से 13 मीटर24 मीटर
न्यू कालोनी रोड11-12 मीटर24 मीटर
मोलीलाल-कसया रोड9-12 मीटर24 मीटर
कसया रोड20-26 मीटर30 मीटर
भीखमपुर रोड11-21 मीटर60 मीटर
बीआरडी रोड7-9 मीटर18 मीटर
बस स्टेशन-हास्पिटल रोड15-16 मीटर18 मीटर
पुलिस स्टेशन रोड14-15 मीटर18 मीटर
देवरिया-गोरखपुर रोड28-43 मीटर60 मीटर
उमानगर मार्ग4 मीटर12 मीटर
गोरखपुर मार्ग से स्टेशन मार्ग तक6-8 मीटर18 मीटर

Related posts

मनमानी पड़ी भारी : देवरिया में तीन कर्मचारियों के खिलाफ सीडीओ की सख्त कार्रवाई

Swapnil Yadav

खुशखबरी : देश की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना चालू हुई, जानें क्यों है ये खास और क्या फायदे मिलेंगे

Harindra Kumar Rai

देवरिया भाजपा ने सुनी मन की बात : सांसद और पदाधिकारियों ने बताया प्रेरणादायक, जानें आज क्या बोले पीएम

Sunil Kumar Rai

डीएम और एसपी ने विधायक संग सुनीं जन समस्याएं : सास-बहू से जुड़ी एक शिकायत ने खींचा सभी का ध्यान

Swapnil Yadav

BIG NEWS : बेसिक शिक्षा विभाग ने देवरिया में बिना मान्यता संचालित 4 स्कूलों को बंद कराया, संचालकों को दी ये चेतावनी

Satyendra Kr Vishwakarma

पड़ताल : देवरिया के 3 विद्यालयों में नहीं मिला मानक के मुताबिक मिड डे मील, अध्यापक और शिक्षा मित्र मिले गायब, हुआ ये एक्शन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!