Deoria news : देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र (Mahuadih Thana Area) में गुरुवार की सुबह कुर्ना नाले में नहाने गए युवक का अब तक सुराग नहीं मिला है। एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस अभी भी उसकी तलाश के लिए अभियान चला रही हैं। लेकिन सफलता नहीं मिली है। अनहोनी की आशंका से परिवार गमगीन है। बुजुर्ग मां का रो- रो कर बुरा हाल है।
नहाने उतर गया
जानकारी के मुताबिक महुआडीह थाना क्षेत्र के गोठा रसूलपुर गांव का रहने वाला उमेश कुमार गोंड (32 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय शारदा गौड़ गुरुवार की सुबह घर से चौराहे पर गया था। वहां से वापस आते समय अमारी धुस से गोठा रसूलपुर जाने वाले मार्ग के बीच कुर्ना नाले में स्नान करने उतर गया।
तेज बहाव की चपेट में आ गया
बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कुर्ना नाले में जल का बहाव तेज है। देखते – देखते वह गहरे पानी में उतर गया और तेज बहाव की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के चलते नाले में उतरने की हिम्मत कोई नहीं कर सका।
सुराग नहीं मिला
लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक की तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। गुरुवार से तलाशी अभियान जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उमेश गोंड का कोई सुराग नहीं मिला है।
मां कर रही इंतजार
लोगों ने बताया कि उमेश की दो शादियां हुई थीं। लेकिन उसके व्यवहार से दोनों पत्नियां उसे छोड़कर चली गईं। फिलहाल परिवार में उसकी मां तथा बड़े भाई – भाभी हैं। परिजन उसकी सकुशल बरामदगी के लिए आस लगाए बैठे हैं। गांव के लोग इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।